"दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है"- WWE Superstar ने दिग्गज पर जानलेवा हमला करने के बाद दी धमकी

ब्रॉनसन रीड और बॉबी लैश्ले इस समय स्टोरीलाइन का हिस्सा है
ब्रॉनसन रीड और बॉबी लैश्ले इस समय स्टोरीलाइन का हिस्सा है

Bobby Lashley: WWE रॉ (Raw) में फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिले थे। शो में WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई है और आगे भी वो बॉबी लैश्ले पर हमला कर सकते हैं।

Raw Talk में WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने बायरन सैक्सटन से बात की थी। इस दौरान उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ अपनी स्टोरीलाइन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके और बॉबी लैश्ले के बीच ये दुश्मनी तब तक नहीं खत्म होगी, जब तक वो बॉबी लैश्ले को रिंग में हरा नहीं देते हैं। उन्होंने दिग्गज को धमकी भी दी। बॉबी लैश्ले के साथ अपनी दुश्मनी और Raw में जानलेवा हमला करने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मेरी अंकल बॉबी लैश्ले के साथ ये दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। आपको पता है कि Raw में मैं अपराजित था और पिछले हफ्ते मैं हारा नहीं था, लेकिन मैं काउंटआउट की वजह से मैच में हार गया था। ये थोड़ा गलत है और मुझे इसे जल्द से जल्द सही करने की जरूरत है। इसी वजह से मैं हर हफ्ते बॉबी लैश्ले के पीछे आता रहूंगा।"
We ain't done yet ... Uncle Bobby.#WWERaw https://t.co/LB66T4bMVF

WWE सुपरस्टार Bronson Reed ने मैच के दौरान कर दिया था Bobby Lashley पर अटैक

इस हफ्ते Raw में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का सामना बॉबी लैश्ले से हुआ था। इस मैच के बीच में ही WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था, जिस वजह से ऑस्टिन थ्योरी के साथ बॉबी का यह मैच पूरा खत्म नहीं हुआ था। इन दोनों ही स्टार्स का पिछले हफ्ते Raw में सामना हुआ था। इस मैच का अंत डबल काउंटआउट से हुआ था। इसके बाद रीड ने बॉबी लैश्ले पर अटैक किया।

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड और बॉबी लैश्ले के बीच WWE फिर से एक दमदार मैच बुक कर सकता है। NXT में ब्रॉन्सन रीड ने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में अगर वो अभी बॉबी लैश्ले को हरा देते हैं, तो यह बड़ी चीज़ होगी।

Bobby Lashley and Austin Theory ends in Double Count Out after Bronson Reed murders Lashley lmao #WWERaw https://t.co/PyKw3hAdiN

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment