WWE SmackDown में फेमस Superstar को आखिर मिला अपना पुराना नाम, जबरदस्त जीत के बाद सोशल मीडिया पर आकर दी प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE SmackDown में फेमस सुपरस्टार को नाम वापस मिल गया
WWE SmackDown में फेमस सुपरस्टार को नाम वापस मिल गया

Pete Dunne: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बुच (Butch) अपने पुराने नाम के साथ नज़र आए। बुच ने WWE में पहले पीट डन (Pete Dunne) नाम से काम किया था और वो काफी सफल रहे था। SmackDown में वो इसी अवतार में नज़र आए और एक बड़ी जीत दर्ज की। अब उनका इस जीत के बाद रिएक्शन भी सामने आ गया है।

पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बुच के कैरेक्टर में बदलाव के संकेत मिल रहे थे। ऐसा महसूस हो रहा था कि बुच धीरे-धीरे पीट डन वाले किरदार में वापस आ रहे हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में टायलर बेट ने बुच को पहले की तरह काम करने के लिए मोटिवेट किया। इस हफ्ते SmackDown में आखिर उनका पुराना अवतार दिखा।

प्रिटी डेडली ने मैच के लिए रिंग में एंट्री की और फिर टायलर बेट आए। इसके बाद जब बुच का पुराना थीम सॉन्ग बजा, तो फैंस चौंक गए। उन्हें सभी की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसी बीच उन्हें पीट डन नाम से इंट्रोड्यूस किया गया। आपको बता दें कि उन्होंने इस नाम के साथ NXT और NXT UK में काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी।

मैच में पीट ने अपना पुराना ब्रूटल अंदाज दिखाया और अंत में टीम को बिटर एंड फिनिशर देकर जीत भी दिलाई। डन ने भी अब सोशल मीडिया पर इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर से बुच शब्द हटा दिया है। उन्होंने अपना नाम वापस पीट डन कर दिया है।

उन्होंने एक पोस्ट डालते हुए बताया कि पीट डन अभी जीवित हैं। उन्होंने इसी बीच अपने निकनेम 'ब्रूज़रवेट' को भी स्पेस देकर डाला। उन्होंने लिखा,

"पीट डन अभी मरे नहीं हैं।"

आप नीचे पीट डन की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

WWE SmackDown में Pete Dunne के लिए तैयार नहीं थे Pretty Deadly

मैच में हार के बाद बैकस्टेज प्रिटी डेडली का इंटरव्यू हुआ था। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो बुच से लड़ने के लिए तैयार थे लेकिन पीट डन नाम का कोई अलग ही व्यक्ति आ गया। वो ऐसा बोलकर चले गए। इससे एक चीज़ साफ है कि अभी यह स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई है। आने वाले समय में दोबारा प्रिटी डेडली vs पीट डन और टायलर बेट टैग टीम मैच हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now