WWE में शेमस (Sheamus) ने अभी तक बहुत नाम कमाया और कई चैंपियनशिप भी वो हासिल कर चुके हैं। फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम सबसे ऊपर आता है। BT Sport को दिए गए इंटरव्यू में इस बार शेमस ने रोनाल्डो को चुनौती दे दी है। आपको बता दें कि शेमस फुटबॉल को हमेशा से फॉलो करते आ रहे हैं। लीवरपूल एफसी को शेमस सपोर्ट करते हैं। वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े हुए है।WWE सुपरस्टार शेमस ने महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर अहम प्रतिक्रिया दीWWE दिग्गज शेमस ने रोनाल्डो को इस बार ललकारा है। शेमस ने कहा कि रोनाल्डो रिंग में 5 सेकंड भी टिक नहीं पाएंगे।क्या रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े प्लेयर हैं? मुझे नहीं लगता है। पिछले एक दशक की बात करें तो जरूर वो शानदार रहे हैं। रोनाल्डो रिंग में 5 सेकंड भी टिक नहीं पाएंगे। वो सिर्फ शोमैन का काम करेंगे लेकिन फिजिकल तौर पर कुछ नहीं कर पाएंगे।शेमस ने इस बार रोनाल्डो का मजाक बनाया। रोनाल्डो का पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। WWE में काफी लंबे समय से शेमस भी काम कर रहे हैं। लीवरपूल एफसी के वो फैन हैं और इस वजह से उन्होंने रोनाल्डो को लेकर ये बयान दिया।WWE में कई अच्छे मैच शेमस ने लड़े हैं। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। बड़ी चैंपियनशिप भी शेमस ने अपने नाम की। टैग टीम में सिजेरो के साथ भी शेमस ने बहुत नाम कमाया। इस बार रोनाल्डो को उन्होंने चुनौती दे दी। वैसे रोनाल्डो भी शेमस की इस बात का जवाब दे सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा। शेमस फुटबॉल प्लेयर्स को लेकर अपने बयान देते रहते हैं। इससे पहले भी शेमस इस तरह के बयान दे चुके हैं। वैसे इस बार जो कमेंट शेमस ने किया वो विवादों में भी आ सकता है। रोनाल्डो के फैंस इस बात पर हंगामा मचा सकते हैं। शायद इसके बाद शेमस को अपना ये बयान वापस भी लेना पड़ सकता है। शेमस को ये बात याद रखनी चाहिए की रोनाल्डो के फैंस पूरी दुनिया में हैं।WWE on BT Sport@btsportwwe"Is Cristiano Ronaldo one of the greatest players ever? Absolutely not. But he's one of the best of the last decade.""He wouldn't last five minutes in the ring, he's got the showmanship but no physicality."@WWESheamus is a Liverpool fan and a wind-up merchant 👀😂1:14 AM · Oct 9, 202124155"Is Cristiano Ronaldo one of the greatest players ever? Absolutely not. But he's one of the best of the last decade.""He wouldn't last five minutes in the ring, he's got the showmanship but no physicality."@WWESheamus is a Liverpool fan and a wind-up merchant 👀😂 https://t.co/k5zql6rM7Y