WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। ये बात तो सभी को पता है कि कार्मेला और कोरी ग्रेव्स बहुत लंबे समय से साथ में हैं। अब दोनों ने इस रिलेशन को और भी पक्का करने के लिए बड़ा कदम उठाया। आपको बता दें कार्मेला और कोरी ग्रेव्स ने सगाई कर ली हैं। दो साल पहले कार्मेला ने कोरी ग्रेव्स के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलासा किया था।
WWE सुपरस्टार कार्मेला ने कोरी ग्रेव्स के साथ सगाई की
सोशल मीडिया पर कोरी ग्रेव्स के साथ कार्मेला ने तस्वीर पोस्ट की। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन कार्मेला ने अपने फिंगर में अंगूठी पहनी हुई हैं। कार्मेला ने 'Best birthday ever' कैप्शन भी इसमें दिया। इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली हैं।
कोरी ग्रेव्स ने भी कार्मेला के 34वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर उन्हें दिल छू देने वाला संदेश भेजा। कार्मेला ने कोरी ग्रेव्स की इस पोस्ट का जवाब दिया और सगाई के बारे में कंफर्म किया।
कार्मेला और कोरी ग्रेव्स का रिलेशन अभी तक शानदार रहा हैं। दोनों ने दो साल पहले इसका खुलासा किया था और तब से अभी तक दोनों साथ में हैं। इस हैप्पी कपल ने लगातार इंस्टाग्राम पर साथ में कई बार पोस्ट डाली। अब दोनों ने सगाई भी कर ली और फैंस जरूर ये देखकर खुश हुए होंगे।
मेन रोस्टर में कार्मेला ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया हैं। SmackDown विमेंस टाइटल रन कार्मेला का बहुत अच्छा चला। साल 2017 में कार्मेला ने Money In The Bank ब्रीफेकस भी जीता था। हाल ही में हुए ड्राफ्ट में कार्मेला को रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। कोरी ग्रेव्स भी रेड ब्रांड में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स अब साथ में एक ही ब्रांड में नजर आएंगे। शायद सही मौके पर ही दोनों ने सगाई भी की। सोशल मीडिया पर भी दोनों के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कार्मेला चाहेंगी कि रेड ब्रांड में भी उनका रन शानदार आगे रहे। स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ से भी कार्मेला को उनकी सगाई के लिए बहुत-बहुत बधाई।