Carmella: WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वो अपने पति कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) के साथ पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इस समय वो प्रेग्नेंट हैं और उनके घर जल्द ही पहले बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।पिछला साल कार्मेला के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया था। दरअसल वो अपनी प्रेगनेंसी की वजह से परेशान थी। सितंबर में उनका गर्भपात हो गया था। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था। Good Morning America को हाल ही में कार्मेला ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। पुरानी चीजें मेरे लिए बहुत खराब रही। अतीत के बारे में सोचकर डर लगता है और फिर से इसके लिए उत्साहित होना मुश्किल था। मैं आशावादी हूं। अब मैं अच्छी मानसिकता और सकारात्मक सोच रखने को कोशिश करती हूं। और मेरे लिए ये चीजें काम कर रही है। अब मैं बहुत खुश हूं।कार्मेला की बेबी बंप वाली कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।🧡𝐎𝐦𝐢.𝐁🧡@BelairTheBossCarmella recently announced on GMA that she's pregnant! Biggest congratulations to her and Corey242मार्च में कार्मेला ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में वो नज़र आईं थी। पाइपर निवेन और डैमैज कंट्रोल के साथ मिलकर उन्होंने ओस्का, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे और निकी क्रॉस का सामना किया था। इस मुकाबले में कार्मेला की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। WWE रिंग में कार्मेला ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन कियाकार्मेला ने अभी तक विमेंस डिवीजन में अच्छा नाम कमाया। कुछ टाइटल्स भी उन्होंने हासिल किए। उन्होंने साल 2013 में कंपनी ज्वाइन की थी। साल 2013 से 2016 तक वो NXT का हिस्सा रहीं। 2016 में हुए ड्राफ्ट में उन्होंने SmackDown में डेब्यू किया था। उन्होंने फिर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी हासिल की। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और 24/7 चैंपियनशिप भी अपने नाम की। फिलहाल तो उन्हें अपनी प्रेगनेंसी पर ध्यान देना होगा। बहुत जल्द वो अपने फैंस को खुशखबरी देंगी। WWE टीवी पर अब उनकी वापसी लंबे समय बाद ही हो पाएगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।