Carmella: समर के बाद से WWE टीवी पर कार्मेला (Carmella) नज़र नहीं आईं। WWE प्रोग्राम से उनका अचानक जाना किसी को समझ नहीं आया। आज तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि अब इस बात का खुलासा खुद पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन कार्मेला ने कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के बारे में जानकारी दी। WWE सुपरस्टार कार्मेला ने इंस्टाग्राम पर डाला इमोशनल पोस्ट35 साल की कार्मेला ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, मैं इस पोस्ट के जरिए किसी की सहानुभूति नहीं लेना चाहती। मैं अपनी पूरी स्टोरी शेयर करना चाहती हूं। मैं अपनी प्रेगनेंसी की वजह से परेशान थी। सितंबर में मेरा गर्भपात हो गया था। मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था। इस न्यूज के लिए कोई भी तैयार नहीं रहता। शुरूआत में प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव होने के बाद इस तरह का होना दुखद होता है। मैंने इस दौरान बहुत दिक्कतों का सामना किया। कुछ टेस्ट और अल्ट्रासाउंड के बाद इस सब के बारे में मुझे पता चला। मैं ये इस वजह से शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे थोड़ा अलग महसूस हो रहा है। मेरे पति ने मेरा बहुत साथ इस दौरान दिया। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। View this post on Instagram Instagram Postकार्मेला की ये पोस्ट देखकर जरूर सभी भावुक हो गए होंगे। शायद इस बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। अब कार्मेला की वापसी कब होगी ये देखने वाली बात होगी। फैंस उनका रिंग में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी पोस्ट देखकर लग रहा है कि इस समय उनकी हालत सही नहीं है। वो फिलहाल वापसी के मूड में बिल्कुल भी नहीं होंगी। फिट होने के बाद ही शायद वो WWE रिंग में वापसी कर पाएंगी।Royal Rumble 2023 का आयोजन 28 जनवरी को होगा। शायद इस बड़े इवेंट में कार्मेला वापसी करती हुईं नज़र आएंगी। ऐसा होगा तो फिर फैंस के लिए ये बड़ा सरप्राइज होगा। WWE ने भी उनके लिए कुछ ना कुछ प्लान तैयार किया होगा। आने वाले समय में इस प्लान का जरूर खुलासा होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।