Carmella: WWE सुपरस्टार कार्मेला (Carmella) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है। उनकी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे। पूर्व चैंपियन कार्मेला ने साल 2013 में कंपनी ज्वाइन की थी। करीब 9 साल बाद उनका अलग अवतार अब देखने को मिल रहा है।पिछले 9 साल से WWE में कार्मेला ने अच्छा काम किया। साल 2013 से 2016 तक वो NXT का हिस्सा रहीं। साल 2016 में हुए ड्राफ्ट में उन्होंने SmackDown में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी हासिल की। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और 24/7 चैंपियनशिप भी उन्होंने अपने नाम की।WWE सुपरस्टार कार्मेला की नईं तस्वीर आई सामनेइंस्टाग्राम पर हाल ही में एक फैन ने कार्मेला की साल 2013 की तस्वीर पोस्ट की। साथ ही साथ उनकी मौजूदा तस्वीर भी उसमें लगाई। इस पिक्चर में दिखाया गया कि इतने साल में कार्मेला ने किस तरह अपनी बॉडी में काम किया। कार्मेला ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया। पूर्व चैंपियन की दोनों तस्वीरें देखकर आप हैरान हो जाएंगे। Unbothered@Unbothe35952167Carmella highlighting her body transformation since signing for WWE in 2013Carmella highlighting her body transformation since signing for WWE in 2013 https://t.co/ohbUR909ffकार्मेला को कुछ समय पहले लाइव इवेंट में मैच के दौरान इंजरी आ गई थी। उस समय वो Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के साथ राइवलरी में थी। जुलाई में WWE टीवी पर कार्मेला ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। इसके एक महीने बाद लाइव इवेंट में उनका मुकाबला बियांका और ओस्का के साथ हुआ था। इस मैच में उन्हें इंजरी आ गई थी।कार्मेला ने इंजरी से रिकवरी कर ली थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि उनकी वापसी क्यों नहीं हो रही है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक बहुत बड़ा खुलासा किया। कार्मेला ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया था। उनका ये पोस्ट देखकर सभी भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने अचानक गायब होने की वजह बताई। अब कार्मेला की वापसी कब होगी ये देखने वाली बात होगी। शायद अगले साल होने वाले विमेंस रंबल मैच में उनकी एंट्री हो सकती हैं। WWE ने उनके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।