Carmelo Hayes Teases Match Against John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के दौरान काफी जबरदस्त पल देखने को मिले। शो में जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) ने एक पूर्व NXT चैंपियन को बताया कि वह अगले सप्ताह एक मिस्ट्री सुपरस्टार से आमना-सामना करेंगे। अब कार्मेलो हेज ने दिग्गज जॉन सीना की तस्वीर भेजकर सवाल पूछा है कि क्या वह ही उनके मिस्ट्री विरोधी होंगे। इस पोस्ट के बाद यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या 2025 से पहले दिग्गज की वापसी होगी, या नहीं।
कार्मेलो हेज आखिरी SmackDown एपिसोड में एक बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा थे। उनके पल से पहले गुंथर को निक एल्डिस से बात करते हुए देखा गया था। जब हेज, एल्डिस के पास गए तो जनरल मैनेजर ने उन्हें बताया कि उन्होंने उनके लिए कुछ खास प्लान किया हुआ है। इसके बाद निक ने कहा कि हेज एक मिस्ट्री सुपरस्टार से मुकाबला करेंगे। यह सुनकर हेज बेहद खुश हुए थे। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके निक से पूछा कि क्या सीनेशन लीडर उनके विरोधी होंगे। उन्होंने यहां से सीना से लड़ने के संकेत दे दिए हैं।
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:
कार्मेलो हेज ने 2024 में हुए WWE ड्राफ्ट के जरिए SmackDown में जगह बनाई थी। उनका पहला मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। इसमें उन्हें हार मिली थी। कार्मेलो इसके बाद एंड्राडे के साथ बेस्ट ऑफ सेवन मैच की सीरीज का हिस्सा थे। इसमें दोनों को ही तीन मैचों में जीत मिली थी, जबकि सातवें मैच में तब के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट के चलते कोई परिणाम नहीं निकला था। इन तीनों ने Crown Jewel 2024 में एक मैच लड़ा था, जिसमें द मेगास्टार अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।
कार्मेलो हेज ने अपना आखिरी मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ा था
कार्मेलो हेज और कोडी रोड्स के बीच 22 नवंबर 2024 को SmackDown में एक बहस और हाथापाई हो गई थी। इसके चलते इन दोनों के बीच 29 नवंबर 2024 को हुए एपिसोड में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। 11 मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व NXT चैंपियन ने द अमेरिकन नाइटमेयर को चित करने का काफी प्रयास किया लेकिन वह उसमें सफल नहीं रहे थे। यह बात और है कि उनके काम की तारीफ हुई थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्मेलो हेज अगले हफ्ते किस से मुकाबला करते हैं और उसका परिणाम क्या होगा।