John Cena and Edge: WWE NXT सुपरस्टार कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर में जॉन सीना (John Cena) और ऐज (Edge) का सामना करना चाहते हैं।कार्मेलो हेज ने अपने इन-रिंग वर्क और कैरेक्टर से सभी को प्रभावित किया है। फैंस उन्हें WWE के फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहे हैं। NXT में अपने छोटे से रन के दौरान वो चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। उन्होंने NXT में अभी तक NXT नॉर्थ अमेरिकन और क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती है।WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना और ऐज के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताईWrestlingDelivery.com@wrestlingdelive#ShawnMichaels Says #CarmeloHayes Is Main Roster Ready wrestlingdelivery.com/shawn-michaels…12#ShawnMichaels Says #CarmeloHayes Is Main Roster Ready wrestlingdelivery.com/shawn-michaels… https://t.co/okJJLFlYSAहाल ही में NXT सुपरस्टार कार्मेलो हेज ने The Ringer को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो किन WWE स्टार्स का फ्यूचर में सामना करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना और ऐज जैसे बड़े नाम लिए। उन्होंने कहा,"जिन्होंने भी मेरे से ज्यादा उस रिंग में हासिल किया है, मैं उन सभी का सामना करना चाहता हूं लेकिन मैं सबसे ज्यादा ऐज के साथ काम करना चाहता हूं। मैं जॉन सीना का भी सामना करना पसंद करूंगा। मेरे पास इस विषय को लेकर बहुत बड़ी लिस्ट है।"पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना इस समय अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इस वजह से वो बेहद कम समय के लिए WWE में नज़र आ पाते हैं। ऐसे में उनके और जॉन सीना के बीच जल्द ही मैच होने की संभवना बेहद कम है। हालांकि, अगर हेज मेन रोस्टर पर आने वाले कुछ सालों में बड़ा नाम बना लेते हैं, तो जरूर ही यह मैच संभव होगा। Black Ring Generals@BlkRingGeneralsMELO DON’T MISS!@Carmelo_WWE | #BlackRingGenerals #CarmeloHayes #WWE #WWENXT #HalloweenHavocMELO DON’T MISS!@Carmelo_WWE | #BlackRingGenerals #CarmeloHayes #WWE #WWENXT #HalloweenHavoc https://t.co/waTgd8x5s0हॉल ऑफ फेमर ऐज अभी भी मेन रोस्टर का हिस्सा हैं और यंग सुपरस्टार्स को आगे लाने की कोशिश में WWE उन्हें ऐज के खिलाफ बुक कर सकता है। ये मैच अच्छी बुकिंग के दम पर काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से कार्मेलो हेज को बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।