"मैं आईसी टाइटल जीतकर Gunther की बादशाहत खत्म करना चाहता हूं" - फेमस WWE Superstar ने दिया बड़ा बयान 

WWE के मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर
WWE के मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर

Gunther: एक WWE सुपरस्टार ने हाल ही में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) की बादशाहत खत्म करने की इच्छा जाहिर की है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि चैड गेबल (Chad Gable) हैं। बता दें, गुंथर 10 जुलाई 2022 को स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रिकोशे (Ricochet) को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। इम्पीरियम लीडर ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रियन सुपरस्टार बने थे और वो तभी से इस टाइटल को होल्ड कर रहे हैं।

Ad

गुंथर को चैंपियन बने हुए 600 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और अपने इस टाइटल रन के दौरान वो ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। चैड गेबल को भी मौजूदा आईसी चैंपियन के खिलाफ टाइटल मैच मिला था और उन्हें भी बाकी सुपरस्टार्स की तरह निराशा ही हाथ लगी थी। गेबल हाल ही में Battleground पॉडकास्ट पर नज़र आए।

इस पॉडकास्ट पर उन्होंने गुंथर के साथ हुए एंटरटेनिंग मैचों को याद किया। साथ ही, अल्फा अकादमी मेंबर ने साफ कर दिया कि उनकी आईसी चैंपियन के साथ राइवलरी अभी समाप्त नहीं हुई है।

"जिन्हें नहीं पता है, मेरा गुंथर के साथ आईसी चैंपियनशिप के लिए फिउड देखने को मिला था। उनका शानदार टाइटल रन जारी है। मुझे नहीं लगता है अभी मेरा गुंथर के साथ फिउड समाप्त हुआ है। मुझे लगता है कि इस फिउड के दौरान कुछ करने को बाकी रह गया था। अगर मुझे मौका मिले तो मैं इसे समाप्त करना चाहूंगा। मैं उस कहानी को खत्म करना चाहूंगा।"
youtube-cover
Ad

चैड गेबल ने आगे कहा,

" मैं उस टाइटल को जीतकर खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित करना चाहता हूं। मुझे हमेशा से टैग टीम रेसलर के रूप में देखा जाता रहा है और मुझे लगता है कि मैं पहला सिंगल्स टाइटल जीतकर लोगों का नजरिया बदल पाऊंगा। इसलिए यह मेरा लक्ष्य होगा।"

WWE आईसी चैंपियन Gunther को अगले हफ्ते Raw में Jey Uso के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है

जे उसो ने इस हफ्ते Raw में न्यू डे के साथ मिलकर आईसी चैंपियन गुंथर, जियोवानी विंची & लुडविग काइजर की टीम को हराया था। अब जे को अगले हफ्ते Raw में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर इस मुकाबले में गुंथर से आईसी टाइटल जीतने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications