WWE खुद में सुधार लाने के अथक प्रयास कर रही है और विंस मैकमैहन कोशिश कर रहे हैं कि अब कोई अन्य सुपरस्टार रिलीज़ की मांग ना करे। इतने प्रयासों के बाद भी WWE को अब एक और बड़ा झटका लगा है। WWE 205 लाइव के सुपरस्टार माइक कनेलिस ने जैक गैलेहर के खिलाफ मिली हार के बाद कंपनी छोड़ने के संकेत दिए हैं।माइक कनेलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि अब उन्होंने नाम बदलकर माइक बैनेट कर लिया है। नाम बदलने के साथ ही उन्होंने कंपनी छोड़ने के संकेत भी दिए हैं, जो कि मिस्टर मैकमैहन के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।यह भी पढ़ें: WWE इतिहास का एकमात्र रैसलर जिसे गोल्डबर्ग कभी नहीं हरा पाएमाइक और उनकी पत्नी मारिया कनेलिस ने हाल ही में WWE के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसी सप्ताह गैलेहर के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद माइक काफी निराश दिखाई दिए और किसी से बिना कुछ कहे एरीना से बाहर चले गए। मगर कुछ लोगों का मानना था कि इस सुपरस्टार का यह सैगमेंट स्क्रिप्ट का हिस्सा था।Freedom— Mike Bennett (@RealMikeBennett) June 27, 2019अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलने के बाद उन्होंने अंग्रेजी के अक्षरों में 'Freedom' लिखा है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आजादी चाहते हैं।आपको याद दिला दें कि इसी वर्ष की शुरुआत में माइक और मारिया कनेलिस ने WWE से खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यहाँ तक कि इस सुपरस्टार ने 205 लाइव के जनरल मैनेजर ड्रेक मैवरिक के मेन रोस्टर में नियमित रूप से नजर आने पर भी आपत्ति जताई थी।अब कंपनी छोड़ने के संकेत के बाद संभव ही माइक और मारिया को अच्छा पुश दिया जा सकता है और इसी पुश के जरिए वो आने वाले समय में मेन रोस्टर में भी जगह बना सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं