WWE SmackDown में दिग्गज हुआ चोटिल और फैंस को लगा झटका, लंबे समय के लिए एक्शन से हुए बाहर?

charlotte flair injured wwe smackdown
WWE दिग्गज को SmackDown में चोट आई है

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ओस्का (Asuka) का सिंगल्स मैच हुआ, जिसके दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी थीं, जिनमें द क्वीन को घुटने में दर्द से कराहते देखा गया था। अब एक रिपोर्ट में शार्लेट को चोट लगने और उसपर अन्य रेसलर्स के रिएक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

Ad

PWinsider ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि शार्लेट फ्लेयर को कमर्शियल ब्रेक के दौरान चोट आई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि शार्लेट रोप्स के ऊपर से मूव लगाने वाली थीं, लेकिन फिसलने के कारण उन्हें घुटने और सिर में चोट आई है। इस मोमेंट को ब्रेक खत्म होने के बाद लाइव टीवी पर नहीं दिखाया गया था, लेकिन कमेंट्री टीम ने बताया कि ओस्का ने शार्लेट को चोटिल कर दिया है।

Ad

PWinsider ने ये भी बताया कि WWE की मेडिकल टीम शार्लेट की जांच कर रही है, लेकिन चोट की गंभीरता को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। वहीं बैकस्टेज कई अन्य रेसलर्स भी द क्वीन की इस चोट से चिंतित दिखाई दिए।

WWE में Charlotte Flair के साथ मैच लड़ना चाहती हैं Bianca Belair

बियांका ब्लेयर पिछले कुछ सालों में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आई हैं। वो अभी तक कंपनी में मौजूद सभी फोर हॉर्सविमेन का सामना कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक शार्लेट फ्लेयर को हराने में नाकाम रही हैं। वो इस समय एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं और कई हफ्तों से उन्होंने द डैमेज कंट्रोल के लिए मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।

Casual Conversations with The Classic पॉडकास्ट पर बियांका ब्लेयर ने हाल ही में द क्वीन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा:

"अभी तक एक बहुत बड़ा मैच नहीं हुआ है और हम सभी उसका इंतज़ार कर रहे हैं। उस मैच का फिनिश क्लीन तरीके से नहीं आया था। हमारी अभी तक कोई सिंगल्स फिउड और क्लीन सिंगल्स मैच नहीं हुआ है और फिलहाल उनका सामना करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस समय मेरा लक्ष्य इयो स्काई से अपने टाइटल को वापस लेना है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications