WWE दिग्गज के हाथ से गई बहुत बड़ी फिल्म, हाल में आई रिपोर्ट के जरिए हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 शार्लेट फ्लेयर इस समय हॉलीवुड में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं
WWE सुपरस्टार Charlotte Flair इस साल SummerSlam का हिस्सा होने वाली हैं

Charlotte Flair: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) इस समय WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। वो इस समय प्रो-रेसलिंग के अलावा हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। WWE की वजह से उन्हें आगामी फिल्म 'क्वीन ऑफ़ द रिंग' में अपना रोल खोना पड़ा है।

Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि NWA विमेंस चैंपियन केमिली ब्रिकहाउस ने शार्लेट फ्लेयर को रिप्लेस कर दिया है। इसके अलावा लिव मॉर्गन की जगह AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म को इस मूवी में ले लिया गया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि

"इस समर में केमिली ब्रिकहाउस ने अपना समय क्वीन ऑफ़ द रिंग' मूवी की शूटिंग में बिताया है। वो इस मूवी में जून बायर्स का किरदार निभा रही हैं। जून बायर्स ने 1954 में अटलांटा में बर्क को हराकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीता था। इस टाइटल को जीतने के बाद वो अगले एक दशक तक सबसे बड़ी विमेंस स्टार थी। एक समय पर इस किरदार को शार्लेट फ्लेयर निभाने वाली थी और वो इस रोल के लिए मान भी गई थी। लेकिन WWE के इसमें शामिल होने के बाद उनके साथ हाथ से ये रोल चला गया था।"

WWE स्टार्स शार्लेट फ्लेयर और लिव मॉर्गन के हाथ से गई फिल्म

इस साल की शुरुआत में इस बात की घोषणा की गई थी कि शार्लेट फ्लेयर और लिव मॉर्गन 'क्वीन ऑफ़ द रिंग' मूवी का हिस्सा बनने वाली हैं। इस मूवी को डायरेक्ट ऐश एविल्डसन कर रहे थे। इस मूवी की शूटिंग के लिए ये दोनों स्टार्स कुछ समय के लिए WWE से ब्रेक भी लेने वाले थे, लेकिन WWE की वजह से इन दोनों ही स्टार्स को इस मूवी से हाथ धोना पड़ा है।

बता दें कि शार्लेट फ्लेयर WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam में नज़र आएंगी। इस इवेंट में वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ती हुई दिखाई देंगी। इस मैच में उनके अलावा बियांका ब्लेयर और ओस्का भी शामिल होने वाली हैं। वहीं, अगर बात लिव मॉर्गन की करें तो वो इस समय कंधे की चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। उनके रिटर्न को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now