WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई कर दिया था। अब SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने कहा कि वो विमेंस वर्ल्ड टाइटल सीन में इस चीज़ को दोहराने के लिए तैयार हैं। शार्लेट फ्लेयर 13 बार की विमेंस चैंपियन हैं और वो लंबे समय से SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। वहीं, Raw विमेंस चैंपियनशिप वर्तमान समय में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के पास है।Wrestle Tracker@wrestletracker1Queen of Pro Wrestling #CharlotteFlair #WWE22160Queen of Pro Wrestling 👑👸#CharlotteFlair #WWE https://t.co/LJ5uSJnfIWचूंकि, इस वक्त WWE के दोनों मेंस वर्ल्ड टाइटल को एक कर दिया गया है, यह सवाल खड़ा होता है कि क्या कंपनी विमेंस टाइटल्स के साथ भी ऐसा ही करने वाली है। El Brunch De WWE को हाल ही में दिए इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर ने कहा-" बिल्कुल, मैं Raw और SmackDown विमेंस टाइटल को यूनिफाई करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मुझे दोनों डिवीजन की क्वीन बने रहने के लिए Raw या SmackDown विमेंस टाइटल की जरूरत है।"13 बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने अपने पिता रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर वो अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ती हैं तो यह लैगेसी को आगे बढ़ाने जैसा होगा। देखा जाए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन WWE में रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के ज्यादा करीब हैं।WWE WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर का होगा बड़ा मैचSwaraj wrestling@fact_WrestlingSWho will win at #WrestleManiaBacklash ?#RondaRousey Or #CharlotteFlair #SmackDown156Who will win at #WrestleManiaBacklash ?#RondaRousey Or #CharlotteFlair #SmackDown https://t.co/BzzIVdoRZRWWE WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी को हराकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन किया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, यह आई क्विट मैच होगा और यह देखना रोचक होगा कि शार्लेट फ्लेयर एक बार फिर रोंडा राउजी को हराकर अपना टाइटल रिटेन करती हैं या फिर रोंडा राउजी इस बार शार्लेट को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।