WWE: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) लंबे समय से WWE के विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं और उन्हें अपनी शानदार एथलेटिक एबिलिटी के लिए भी पहचाना जाता है। उनकी फिटनेस के दुनिया में लाखों दीवाने हैं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की है।शार्लेट ने इंस्टाग्राम पर पिछले 4 सालों में की गई बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को अवगत कराया है। उन्होंने पहले की तुलना में अपना बॉडी फैट बहुत कम कर लिया है और उनकी मसल्स भी तगड़ी बन गई हैं। View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट को इतिहास की सबसे बेस्ट फीमेल रेसलर्स में से एक माना जाता है। वो 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उन 3 सुपरस्टार्स में भी शामिल रहीं, जिन्होंने WrestleMania को मेन इवेंट किया था। उन्होंने बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी के साथ मिलकर मेनिया को मेन इवेंट किया था। वो इस समय SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और हाल ही में मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन ओस्का को चुनौती दी थी।WWE दिग्गज ने Charlotte Flair को दुनिया की बेस्ट रेसलर बतायाWWE में शार्लेट फ्लेयर की बुकिंग की काफी लोगों ने आलोचना की है, लेकिन उनका इन-रिंग टैलेंट किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कई क्लासिक मैच लड़े हैं, जिनमें हाल ही में WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के साथ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच भी शामिल रहा।कर्ट एंगल ने हाल ही में द क्वीन को दुनिया की बेस्ट रेसलर बताते हुए कहा:"मैं WWE से बाहर की बात करूं तो मर्सेडीज़ मोने मेरी सबसे फेवरेट रेसलर हैं। मुझे शार्लेट फ्लेयर पसंद हैं और उन्हें इतिहास की बेस्ट फीमेल रेसलर मानता हूं। मैं उन्हें इस प्रमोशन का ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इतिहास का सबसे बेस्ट रेसलर मानता हूं।"Charlotte Flair@MsCharlotteWWEOften imitated.Never duplicated…….. 8048671Often imitated.Never duplicated…….. 👑 https://t.co/tJWO3ZCiqPशार्लेट को हाल ही में वापसी के तुरंत बाद चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की गई है। वो अब Money in the Bank 2023 से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में ओस्का का सामना करेंगी। इससे बियांका ब्लेयर का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि द क्वीन के आने से वो चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर होती दिखाई दे रही हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।