WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने साल 2019 में साथी प्रो रेसलर एंड्राडे एल इडोलो (Andrade el Idolo) को डेट करना शुरू किया था। उन्होंने साल 2020 में 1 जनवरी के दिन सगाई की पुष्टि की थी। हालांकि मार्च 2021 में WWE ने एंड्राडे को रिलीज़ कर दिया था, लेकिन इससे उनके शार्लेट के साथ रिलेशन पर कोई असर नहीं पड़ा।शार्लेट और एंड्राडे की सगाई के बाद फैंस भी इंतज़ार में थे कि आखिर कब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब आखिरकार दोनों की शादी की खुशखबरी ने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को खुश होने का एक मौका दिया है। उनकी वेडिंग सेरेमनी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें शार्लेट और एंड्राडे को हंसते हुए बाहर जा रहे हैं।✨🌟✨KammieDee ✨🌟✨@KAMMEDEEAaaaaaaah!!!! Congratulations Charlay!! 3012Aaaaaaaah!!!! Congratulations Charlay!! 💙👑https://t.co/3jKfEEAwC6शार्लेट इस समय इन-रिंग कम्पटीशन से ब्रेक पर चल रही हैं और उन्होंने अभी तक अपना आखिरी मैच WrestleMania Backlash में लड़ा, जहां "आई क्विट" SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में उन्हें रोंडा राउजी के खिलाफ हार मिली। उस इवेंट के बाद खबर आई कि चोट के कारण द क्वीन शोज़ में नजर नहीं आएंगी। View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट और एंड्राडे क्रमशः WWE और AEW में काम कर रहे हैंशार्लेट काफी समय से WWE में काम कर रही हैं और इस दौरान 13 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। काफी संख्या में प्रो रेसलिंग फैंस मानते हैं कि शार्लेट आगे चलकर अपने पिता रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं।दूसरी ओर एंड्राडे ने साल 2015 से लेकर 2021 तक WWE में काम किया। वो इस दौरान NXT चैंपियन और एक बार यूएस चैंपियन भी बने, लेकिन उन्हें कभी टॉप कार्ड की स्टोरीलाइंस में शामिल नहीं किया गया। आखिरकार मार्च 2021 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया था। उसके कुछ ही महीने बाद उनका AEW डेब्यू हुआ, जहां उन्हें एंड्राडे एल इडोलो के नाम से जाना जाता है।हालांकि शार्लेट और एंड्राडे में से किसी ने अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि वो दोनों जल्द सोशल मीडिया पर इस बात की आधिकारिक पुष्टि करेंगे। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द क्वीन कितने समय बाद WWE में वापसी करती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।