Charlotte Flair: WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) इस समय कंपनी की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। फैंस को उम्मीद है कि फ्यूचर में वो भी अन्य स्टार्स की तरह अपने करियर को स्विच कर सकती हैं। इसी को लेकर WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने बड़ा बयान दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि फ्यूचर में वो हॉलीवुड में जाना पसंद करेंगी या नहीं।WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में Boardroom को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब और ज्यादा ऑडिशन देना चाहती हैं। फिल्मों में बवाल मचाने की इच्छा जताते हुए शार्लेट ने कहा, "मैं पिछले दस सालों में पहली बार ये कहना चाहती हूं कि अब मैं उस स्तर पर हूं, जहां मैं कुछ अलग करना चाहती हूं। मैं अब सब कुछ करना चाहती हूं। मैंने बहुत कुछ हासिल किया है और उसमें मैं खुश भी हूं। इसी वजह से अब मैं खुद को उस जगह पर रखना चाहती हूं, जहां मैं खुद को समझ नहीं पाती हूं। देखते हैं, आगे क्या होता है। अब मैं और ज्यादा ऑडिशन दूंगी और अगर कोई रोल मेरे लिए फिट होता है, तो मैं उसे करना चाहूंगी।"उन्होंने आगे कहा,"स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट मेरे लिए घर रहा है, लेकिन अब मैं ये देखना चाहती हूं कि मैं अपने इन-रिंग अनुभव को कहाँ ले जा सकती हूं।"chey ⚡️@meloismonewhich brand should charlotte flair get drafted to, raw or smackdown??56931which brand should charlotte flair get drafted to, raw or smackdown?? https://t.co/MMprGj7TrWJohn Cena और The Rock जैसे WWE स्टार्स हॉलीवुड में बना चुके हैं अपनी जगहWWE के कई बड़े स्टार्स हॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा कई स्टार्स ने अपनी जगह भी बनाई है। जॉन सीना, द रॉक और बतिस्ता जैसे स्टार्स पहले ही हॉलीवुड में सफल हो चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि शार्लेट फ्लेयर अपने करियर में क्या हासिल करती हैं। बता दें कि शार्लेट फ्लेयर पहले ही हॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। वो क्राइम-ड्रामा साइक: द मूवी में नज़र आई थीं। वो अब और ज्यादा फिल्में करने के लिए भी तैयार हैं। asuka_charlotte@imthegoat013Goodnight everyone, leaving you all with this ICONIC entrance of Charlotte Flair at Wrestlemania41Goodnight everyone, leaving you all with this ICONIC entrance of Charlotte Flair at Wrestlemania https://t.co/eHvvue6AGvWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।