'उन्हें मेरे पिता के रूप में जाना जाएगा' - 14 बार के WWE चैंपियन ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा किया

charlotte flair ric flair
शार्लेट फ्लेयर ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का दावा किया

Charlotte Flair: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte फ्लाईर) ने 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में WWE में वापसी की थी, जहां वो रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं। वो अब 14 बार की विमेंस चैंपियन कहलाएंगी और उन्होंने हाल ही में कहा है कि वो जॉन सीना (John Cena) और अपने पिता, रिक फ्लेयर (Ric Flair) के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती हैं।

TODAY Show को दिए हालिया इंटरव्यू में द क्वीन से पूछा गया कि क्या वो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा:

"मैं अपने करियर की शुरुआत में शायद ऐसा नहीं सोचती थी, लेकिन अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब हूं। इस पुरुष-प्रधान दुनिया में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली एक फीमेल रेसलर हो तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मैंने इस रिकॉर्ड को तोड़ा तो मुझे रिक फ्लेयर की बेटी के नाम से नहीं बल्कि उन्हें मेरे पिता के रूप में जाना जाएगा।"

रिक फ्लेयर की उम्र काफी हो चुकी है और जॉन सीना बहुत कम मौकों पर मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं। इसलिए इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं कि उनमें से कोई 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगा। इसलिए उम्मीद बढ़ गई है कि Charlotte Flair दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ इतिहास रच सकती हैं।

WWE में इस समय Sonya Deville ने Charlotte Flair की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं

Charlotte Flair के WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बनने के बाद लोगों के मन में सवाल उमड़ रहा था कि उनकी अगली चैलेंजर कौन होगी क्योंकि उनके रिटर्न का कोई बिल्ड-अप नहीं किया गया था, मगर इन दिनों सोन्या डेविल ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।

हालांकि डेविल एक बार द क्वीन को चैलेंज कर चुकी हैं, जहां उन्हें हार मिली थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने शार्लेट के लिए मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। यहां तक कि Raw XXX में भी उन्होंने Charlotte Flair के खिलाफ मैच की मांग की थी, लेकिन द क्वीन ने अपनी जगह उन्हें बियांका ब्लेयर से मैच लड़ने पर मजबूर किया। अब ये देखने योग्य बात होगी कि उनकी स्टोरीलाइन को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links