WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने हाल ही में AEW के स्टार रेसलर एंड्राडे एल इडोलो (Andrade el Idolo) के साथ शादी की है। शादी और हनीमून मनाने के बाद एंड्राडे ने हाल ही में हुए कैसिनो बैटल रॉयल में जोकर के तौर पर एंट्री ली है, जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि शार्लेट भी इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापस आ सकती हैं।मगर PWinsider की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शार्लेट को SmackDown के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है। आपको याद दिला दें कि द क्वीन को रोंडा राउजी द्वारा हुए अटैक के बाद हाथ टूटने के एंगल से ब्रेक दिया गया था, इसलिए शार्लेट की चोट को ठीक से सेल करने के कारण उनकी वापसी को अभी के लिए रोका जा सकता है।Charlotte Flair@MsCharlotteWWEwe can’t all be queens. someone has to clap when I walk by.338102394we can’t all be queens. someone has to clap when I walk by. https://t.co/Lx9RqCeIsmWWE सुपरस्टार शार्लेट ने एंड्राडे से शादी के लिए ब्रेक लिया थाशार्लेट से उलट एंड्राडे को चोट का हवाला देकर AEW प्रोग्रामिंग से ब्रेक नहीं दिया गया था। आपको याद दिला दें कि उन्हें 20 अप्रैल के Dynamite एपिसोड में डार्बी एलिन के खिलाफ कॉफिन मैच में हार मिली थी। उसके 10 बाद वो AAA Triplemania XXX में परफॉर्म करते हुए नजर आए, लेकिन उसके बाद ब्रेक पर चले गए थे।Charlotte Flair@MsCharlotteWWEyou’re the only in the sea for me7201299you’re the only 🐠 in the sea for me https://t.co/1TcmiOqC5mAEW Dynamite के हालिया एपिसोड में नजर आने से पहले एंड्राडे को पहले से रिकॉर्डेड AEW Double or Nothing में रश के साथ देखा गया था, मगर Dynamite में उनके साथ रश नजर नहीं आए।एंड्राडे के Triplemania XXX के मैच के एक हफ्ते बाद शार्लेट फ्लेयर को WWE ने ब्रेक दिया था और अभी तक अपने आखिरी मैच यानि WrestleMania Backlash 2022 में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी के खिलाफ हार मिली थी।हालांकि अभी द क्वीन की वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन फैंस उनके Money in the Bank 2022 में नजर आने की उम्मीद जरूर कर रहे होंगे। इतना भी कहा जा सकता है कि एंड्राडे के रिटर्न के बाद शार्लेट की वापसी भी अधिक दूर नहीं होनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।