भारतीय मूल के WWE ऑफिशियल पर फेमस Superstar ने लगाया बड़ा आरोप, ट्विटर पर छिड़ी जंग

चेल्सी ग्रीन, ओस्का और डैरेल शर्मा
चेल्सी ग्रीन, ओस्का और डैरेल शर्मा

WWE: WWE में रेफरी रिंग में अपना काम प्रोफेशनल तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं और वो मैच में शामिल सुपरस्टार्स को एक तरह की ट्रीटमेंट देते हैं। हालांकि, WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन ने हाल ही में भारतीय मूल के रेफरी डैरेल शर्मा (Darryl Sharma) पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें, चेल्सी ग्रीन की विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE में वापसी हुई थी लेकिन चेल्सी इस मैच से तुरंत ही एलिमिनेट हो गई थीं।

वहीं, चेल्सी ग्रीन इस हफ्ते Raw में ओस्का का सिंगल्स मैच में सामना करते हुए दिखाई दी थीं। इस मैच में ओस्का ने चेल्सी ग्रीन को आसानी से हरा दिया था और अब चेल्सी ग्रीन ने ट्विटर के जरिए इस हार का जिम्मेदार भारतीय मूल के रेफरी डैरेल शर्मा को ठहराया है। चेल्सी ग्रीन ने अपने ट्वीट में लिखा-

"Raw में मेरे मैच के रेफरी NXT से थे। अगर किसी के पास WWE NXT मैनेजर का कॉन्टेक्ट नंबर है तो यह चीज़ उनसे शेयर करें क्योंकि वो रेफरी इस रोल के लिए योग्य नहीं थे।"

जल्द ही, डैरेल शर्मा ने इस चीज़ का जवाब दिया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

"हेलो चेल्सिया, मैं WWE NXT रेफरीज का मैनेजर हूं। आपका फीडबैक हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। मैंने टेप को रिव्यू किया और मैंने WWE Raw में बेहतरीन काम करने के लिए खुद को बोनस देने का फैसला किया है।"

इसके बाद चेल्सी ग्रीन ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"आप मेरे लिए काम करते हैं। यह व्यवहार स्वीकार करने योग्य नहीं है।"

चेल्सी ग्रीन Raw से WWE पर्सनालिटी को फायर करने की धमकी दे चुकी हैं

ऐसा लग रहा है कि चेल्सी ग्रीन WWE मैनेजमेंट की फैन नहीं हैं। जब एडम पीयर्स ने चेल्सी ग्रीन के जरूरत से ज्यादा शिकायत करने को लेकर उनसे बात की तो ग्रीन ने उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए टारगेट किया। यही नहीं, चेल्सी ग्रीन ने Raw में एडम पीयर्स को फायर करने की भी धमकी दे डाली।

चेल्सी ग्रीन चाहती थीं कि उन्हें विमेंस Elimination Chamber मैच में मौका मिले। इसके बाद एडम पीयर्स ने इस हफ्ते Raw में चेल्सी ग्रीन का ओस्का के खिलाफ मैच बुक किया। यह मैच जीतकर चेल्सी ग्रीन के पास ओस्का की जगह Elimination Chamber मैच में जगह बनाने का मौका था लेकिन ग्रीन यह मैच हार गई थीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links