Chelsea Green & Adam Pearce: WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने हाल ही में रॉ (Raw) या स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड की जनरल मैनेजर बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में वापसी की थी और इसके बाद वो लगातार बैकस्टेज एडम पीयर्स (Adam Pearce) के साथ सैगमेंट में नज़र आ रही हैं। देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच एक स्टोरीलाइन एंगल प्लान किया जा रहा है।
WWE Deutschland को 31 साल की चेल्सी ग्रीन ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच एक फैन ने उनसे Raw की अगली जनरल मैनेजर बनने को लेकर सवाल किया। इसपर ग्रीन ने बढ़िया तरह से जवाब दिया और बताया कि वो पीयर्स के सिर से भार को थोड़ा कम करना चाहेंगी। उन्होंने एक ब्रांड से एडम की छुट्टी करने का दावा किया और कहा,
"मैंने इस बारे में सोचा है और मैं पिछले कुछ हफ्तों से इस बारे में सोच रही हूँ। मैंने फिर से WWE की मैनेजमेंट टीम के सामने एक फॉर्मल मांग रख दी है। एडम पीयर्स को थोड़ी और मदद की जरूरत है। वो अपने दिमाग का ज्यादा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें थोड़ी मदद की जरूरत लगेगी और मैं उनकी मदद कर सकती हूँ। अगर वो SmackDown को संभालना चाहते हैं, तो मैं Raw का ध्यान रखने के लिए तैयार हूँ।"
WWE WrestleMania 40 में Chelsea Green ने Adam Pearce के खिलाफ लड़ने की जताई इच्छा
WrestleMania 39 में अब काफी कम समय बचा है और ढेरों मैच तय हो गए हैं। WWE Deutschland के साथ बात करते हुए चेल्सी ग्रीन ने अगले साल WrestleMania 40 में एडम पीयर्स के खिलाफ बड़ा मैच लड़ने की इच्छा जताई है। वो जनरल मैनेजर की पोस्ट को पाने का लक्ष्य लेकर एडम के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
"मैं एडम पीयर्स के खिलाफ जनरल मैनेजर की पोजीशन के लिए लड़ने के लिए तैयार हूँ। विजेता को जनरल मैनेजर की जगह मिलेगी।"
अब देखना होगा कि एडम पीयर्स और चेल्सी ग्रीन के बीच पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहे बैकस्टेज सैगमेंट्स किस दिशा में जाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।