Bobby Lashley: WWE सुपरस्टार चैम्पा ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले अपने विचार शेयर किये हैं। चैम्पा पिछले हफ्ते Raw में ट्रिपल एच मैच जीतने के बाद सिंगल्स मुकाबले में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को हराकर यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे।WWE@WWE.@NXTCiampa shows no fear towards the Almighty @fightbobby. #WWERaw #WWECharleston2313248.@NXTCiampa shows no fear towards the Almighty @fightbobby. 😳🔥 #WWERaw #WWECharleston https://t.co/2IACHCk7z0चैम्पा ने हाल ही में बैकस्टेज प्रोमो देते हुए यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के बारे में कहा-"मैं यहां बॉबी लैश्ले से कुछ लेने नहीं आया हूं। वो प्राउड यूएस चैंपियन हैं। द अलमाइटी वन केवल तकिया कलाम नहीं है। वो नेशनल रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं। वो लगभग ओलंपिक मेडल भी जीत गए थे। वो Bellator में शानदार MMA फाइटर थे, UFC में नहीं। बॉबी लैश्ले ने यूएस आर्मी में अपनी सेवाएं दी हैं लेकिन वो नौसेना में नहीं थे। मेरे कहने का मतलब है कि बॉबी लैश्ले दूसरों के लिए खुद से बेहतर बनने की जगह छोड़ देते हैं।"WWE सुपरस्टार चैम्पा ने बॉबी लैश्ले से यूएस टाइटल जीतने का किया दावाWWE@WWECIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz3747520CIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz https://t.co/F3Vpt0TomLइस प्रोमो के दौरान पूर्व NXT चैंपियन चैम्पा ने खुद को रिंग में कदम रखने वाला महानतम शख्स बताया। चैम्पा ने कहा-" मैं इतिहास का महानतम स्पोर्ट्स एंटरटेनर हूं। मैं केवल अच्छा नहीं हूं, मैं केवल महान नहीं हूं। मैं महानतम हूं। और मेरे पास द मिज का सपोर्ट है। द मिज ना केवल यूएस चैंपियन थे, वो वर्ल्ड चैंपियन थे। वो चैंपियंस के साथ रिंग में रह चुके हैं। उन्होंने लैश्ले की जांच की है और फैक्ट यह है कि लैश्ले को इस बात का अंदाजा नहीं है कि मैं रिंग में क्या कर सकता हूं।"इसके अलावा चैम्पा ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले को हराकर नया यूएस चैंपियन बनने का भी दावा किया और यह देखना रोचक होगा कि चैम्पा अपने इस दावे पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।