WWE WrestleMania 40 से पहले Roman Reigns के दुश्मन का नया कारनामा, दिग्गज को हटाकर हासिल किया नंबर-1 ताज

WWE दिग्गज रोमन रेंस के दुश्मन की नई उपलब्धि
WWE दिग्गज रोमन रेंस के दुश्मन की नई उपलब्धि

Cody Rhodes: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) काफी चर्चा में चल रहे हैं। फैंस का जबरदस्त प्यार उन्हें मिल रहा है। आप सभी को पता है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन के टाइम पर मर्चेंडाइज सेल्स में इजाफा देखने को मिलता है। मर्चेंडाइज के मामले में रोड्स ने अब बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें बेस्ट सेलर के मामले में उन्होंने एक रेसलिंग दिग्गज को पछाड़ दिया है।

रोड टू WrestleMania 40 के दौरान कोडी रोड्स सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इस बिजनेस में स्टीव ऑस्टिन का भी बहुत बड़ा नाम है। रिटायरमेंट के बाद भी ऑस्टिन की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई। अगर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा और प्रसिद्ध टी-शर्ट कैटगरी की बात करें तो ऑस्टिन लिस्ट में टॉप पर नज़र आए थे। वहीं दूसरे नंबर पर सीएम पंक और तीसरे नंबर पर जे उसो थे। इसके बाद रोमन रेंस, कोडी रोड्स, द रॉक, सैथ रॉलिंस, जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर का नंंबर था।

अब WWE की मर्चेंडाइज सेल्स वेबसाइट ने पिछले हफ्ते का डाटा इस हफ्ते भी रिलीज किया है। कोडी रोड्स ने सफलता हासिल करते हुए इसमें पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने ऑस्टिन को पहले नंबर से हटाकर पीछे धकेल दिया। वहीं दूसरे नंबर पर एलए नाइट और फिर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का नंबर आता है।

WWE WrestleMania 40 में दो मैचों का हिस्सा रहेंगे कोडी रोड्स

WWE WrestleMania 40 इस बार जबरदस्त होगा। कंपनी द्वारा इस प्रीमियम लाइव इवेंट को बहुत हाइप किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट में कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस की बादशाहत को रोड्स खत्म कर सकते हैं। आपको बता दें रोमन को चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 1300 दिन पूरे हो जाएंगे। इन दोनों का ये मुकाबला नाईट 2 में होगा।

पिछले हफ्ते Smackdown के एपिसोड में WrestleMania 40 के लिए बहुत बड़े टैग टीम मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया। WrestleMania 40 नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस और द रॉक के साथ होगा। जानकारी के लिए बता दें ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही कोडी और रॉलिंस ने रॉक द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now