Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोडी रोड्स इस मैच में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्स चैंपियन बनते हुए अपने पिता का सपना पूरा करेंगे। कोडी रोड्स इस मुकाबले में रोमन रेंस को हराने के करीब भी आ गए थे।bri@romanspearmecody rhodes said in an interview that he now hates saying the words "finishing the story" because it got turned into a meme. that roman reigns voodoo is strong. pic.twitter.com/0nxTxN5hHt365cody rhodes said in an interview that he now hates saying the words "finishing the story" because it got turned into a meme. 😭😭😭 that roman reigns voodoo is strong. pic.twitter.com/0nxTxN5hHtहालांकि, इसके बाद सोलो सिकोआ ने कोडी रोड्स पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराते हुए अपनी बादशाहत बरकरार रखी थी। कई फैंस इस मैच में कोडी रोड्स के हारने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। कोडी रोड्स ने हाल ही में SI Media पॉडकास्ट पर जिमी ट्रेनिया से रोमन रेंस के खिलाफ उनके मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि इस मैच में अपनी फैमिली के सामने ट्राइबल चीफ से हारने पर उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई थी। कोडी रोड्स ने कहा-"मैं लोगों को गुस्सा होते हुए देखकर हैरान रह गया था। कंपनी में मौजूद कई लोगों ने मेरे पास आकर मुझे चेक किया। उन्होंने मुझे ऑनलाइन जाने से भी मना किया। मैंने ऑनलाइन जाने के बारे में सोचा भी नहीं था। उस हफ्ते मैं काफी व्यस्त था, उस अनुभव से जुड़े कई तरह के इमोशंस थे। मेरे साथ मेरा परिवार था। मैं उनके सामने हार गया था, जो कि एक अलग स्तर की शर्मिंदगी है। मैंने ऑनलाइन जाने के बारे में सोचा भी नहीं था। फैक्ट यह है कि वो लोग मुझे तैयार कर रहे थे या समस्या को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। लोग काफी गुस्सा थे, इसने मुझे सरप्राइज कर दिया था।"Cody Rhodes WWE में अभी भी Roman Reigns को हराना चाहते हैंSteve Fall - Ten Count Media@SteveFallCody Rhodes losing to Roman Reigns didn’t hurt him AT ALL!LISTEN TO THAT CROWD!#WWE #WWERAW #SummerSlam pic.twitter.com/V1Qz13ZW3T232Cody Rhodes losing to Roman Reigns didn’t hurt him AT ALL!LISTEN TO THAT CROWD!#WWE #WWERAW #SummerSlam pic.twitter.com/V1Qz13ZW3Tकोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। कोडी रोड्स कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि उनका मुख्य उद्देश्य रोमन रेंस को हराकर स्टोरी खत्म करना है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, कोडी रोड्स को SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना है। वहीं, इस इवेंट में रोमन रेंस का सामना जे उसो से होने जा रहा है।