Cody Rhodes: WWE ने हाल ही में डेनवर में एक लाइव इवेंट का आयोजन किया। इस लाइव इवेंट के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ बहस देखने को मिली। बता दें, रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले होने जा रहे रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ का मैच होना है।कोडी रोड्स यह दावा कर चुके हैं कि सोलो सिकोआ इस वक्त तैयार नहीं हैं। WWE ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर की। इस वीडियो क्लिप में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बहस के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो सोलो सिकोआ को अभी तक मेन रोस्टर में पिनफॉल या सबमिशन के जरिए कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ को हराने वाले पहले सुपरस्टार बन पाते हैं या नहीं। भले ही, इस मैच का नतीजा कुछ भी आए लेकिन सोलो सिकोआ के खिलाफ इस मैच के जरिए कोडी रोड्स की Roman Reigns के खिलाफ बड़े मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी।WWE दिग्गज माइक चियोडा ने कोडी रोड्स को लेकर दिया बड़ा बयानCody Rhodes@CodyRhodesIn many respects I’m alone out there, but also I’m not…carry it with you, all of it #WrestleMania @WWE @SoFiStadium190421874In many respects I’m alone out there, but also I’m not…carry it with you, all of it #WrestleMania @WWE @SoFiStadium https://t.co/IYJDoWsRPLWWE दिग्गज माइक चियोडा ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से कोडी रोड्स को लेकर बात करते हुए कहा कि वो WrestleMania 39 में टाइटल्स जीतने के लिए तैयार हैं। इस दौरान इस लैजेंडरी रेफरी ने कहा-"हां, मैं ज्यादा इंतजार नहीं करूंगा। वो टाइटल के लिए भूखे हैं और अगर उन्हें यह नहीं मिलता है तो मुझे निराशा होगी। उन्हें कोडी को यह देना चाहिए। रोमन ने कंपनी को काफी अच्छे से रन किया और उनकी स्ट्रीक शानदार है। मेरा मतलब है कि कोडी रेडी हैं। अच्छे शेप में हैं, बेहतरीन वर्कर हैं। तीसरी पीढ़ी के हैं। वो तैयार और भूखे हैं। वो WrestleMania साइन की तरफ प्वाइंट करते हुए आए हैं। जब वो WrestleMania जाएंगे, वो तैयार होंगे।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।