WWE में Roman Reigns के सबसे बड़े दुश्मन ने सोशल मीडिया पर किया रहस्यमयी पोस्ट, WrestleMania 40 में इतिहास रचने के दिए संकेत

cody rhodes hints roman reigns rematch wrestlemania 40
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के साथ रीमैच के संकेत दिए

WWE: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ बेईमानी से मिली हार के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का लक्ष्य उनके खिलाफ रीमैच प्राप्त करने का रहा है। अभी तक हालांकि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में उनके रीमैच को लेकर कुछ तय नहीं है लेकिन रोड्स ने एक रहस्यमयी पोस्ट करते हुए Roman Reigns के खिलाफ मैच होने के संकेत दिए हैं।

Raw Day 1 में द रॉक की वापसी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि शायद WrestleMania 40 में कोडी रोड्स से रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका छिनने वाला है। उससे पूर्व रोड्स ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में रॉकी बल्बोआ की प्रतिमा की तस्वीर शेयर की है।

कोडी रोड्स ने WWE में रोमन रेंस के साथ रीमैच के संकेत दिए
कोडी रोड्स ने WWE में रोमन रेंस के साथ रीमैच के संकेत दिए

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने "Rocky II" स्टोरीलाइन को बयां करने की कोशिश की है। उस स्टोरीलाइन की पहली भिड़ंत में बल्बोआ को भी अपोलो क्रीड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन रीमैच में उन्होंने अपना बदला पूरा करने में सफलता पाई थी। उसी तरह द अमेरिकन नाईटमेयर को WrestleMania 39 में रेंस के खिलाफ हार मिली थी और अब उन्होंने 2024 के मेनिया में ट्राइबल चीफ को हराने के संकेत दिए हैं

The Rock की WWE में वापसी पर Cody Rhodes ने क्या कहा?

आपको याद दिला दें कि Raw Day 1 से पूर्व द रॉक ने सितंबर 2023 में SmackDown में वापसी की थी। कुछ महीनों पहले Busted Open Radio पॉडकास्ट पर कोडी रोड्स ने WrestleMania 40 में द रॉक के परफॉर्म करने की संभावनाओं पर उत्साह दिखाया था, लेकिन उन्होंने ये भी दावा किया कि द पीपल्स चैंपियन उनकी जगह नहीं ले पाएंगे

उन्होंने कहा:

"मैं नहीं जानता कि WrestleMania 40 में कौन आएगा। द रॉक के वापस आने से मैं चौंका नहीं था। द रॉक अगर WrestleMania 40 का हिस्सा बनते हैं तो वो बहुत अच्छा होगा क्योंकि वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मेनिया में मेरी जगह ले रहे होंगे।"

अभी WrestleMania 40 को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है क्योंकि द रॉक के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो अगला मैच कब लड़ेंगे। वहीं कोडी रोड्स 2024 मेंस Royal Rumble मैच में परफॉर्म करेंगे, दूसरी ओर रोमन रेंस को इसी इवेंट में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के खिलाफ फैटल-4-वे मैच में अपने टाइटल को रिटेन करना होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now