WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ने Roman Reigns के खिलाफ संभावित मैच को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

क्या WWE में रोमन रेंस का सामना करेंगे कोडी रोड्स?
क्या WWE में रोमन रेंस का सामना करेंगे कोडी रोड्स?

WWE में शानदार वापसी करने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ संभावित मैच के बारे में बात की है। उन्होंने रोमन के काम की तारीफ भी की है। रोड्स ने लगभग छह साल बाद कंपनी में वापसी करते हुए रेसलमेनिया (WrestleMania) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को 21 मिनट के क्लासिक मैच में हराया था। रोड्स अब कंपनी में आगे के अपने मिशन पर ध्यान लगा रहे हैं।

हाल ही में The Bump शो में कोडी रोड्स से रोमन के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया और इस दौरान उन्होंने रोमन की जमकर तारीफ की है।

रोड्स ने कहा, जब मैंने कंपनी छोड़ी थी तब रोमन रेंस टॉप पर थे और मेरे ख्याल से टॉप पर होने के कारण उन्हें निगेटिव प्रतिक्रियाएं भी मिल रही थीं। किसी भी कंपनी में कोई व्यक्ति अपनी निरंतरता के कारण चैंपियन बनता है। जब उन्होंने कहा था कि डैलस के लोग मुझे जानते हैं तो भले ही लोगों ने उन्हें चिढ़ाया या फिर उनकी तारीफ की, लेकिन वे उन्हें जानते तो हैं।

youtube-cover

पूर्व AEW स्टार ने बताया है कि कैसे एक रेसलर को टॉप पर पहुंचने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। रोड्स ने कहा है कि रोमन अब उस लेवल पर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा, वह निरंतरता और कड़ी मेहनत के साथ टॉप पर पहुंच चुके हैं। वह पॉल हेमन और द उसोज के साथ जो कर रहे हैं उससे उनकी उपस्थिति का पता चलता है। एक मैच होने की पूरी संभावना है। हालांकि, मैच से पहले आपको किसी तरह से एक-दूसरे का सामना करना होगा और हमने अब तक वो नहीं किया है।

कब WWE में रोमन रेंस का सामना करेंगे कोडी रोड्स?

वर्तमान समय में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच WWE के लिए सबसे बड़ा मैच हो सकता है। इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि फिलहाल कंपनी में एक ही मेल वर्ल्ड चैंपियन है। हालांकि, दोनों के बीच मैच देखने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। रोड्स फिलहाल RAW में हैं और ऐसा लग रहा है कि रोमन SmackDown में ही रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक WrestleMania के बाद रोमन का पहला प्रोग्राम ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now