Cody Rhodes: पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में अपने पिता की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। आपको बता दें कि रेसलिंग दिग्गज डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) की A&E पर डॉक्यूमेंट्री थोड़े दिनों पहले ही रिलीज हुई है। असल में A&E के Biography: WWE Legends शो के हालिया एपिसोड में डस्टी रोड्स की कहानी दिखाई गई थी।
WrestleMania 39 के एक हफ्ते बाद 9 अप्रैल 2023 को इसे रिलीज किया गया था। इस शो को कोडी रोड्स ने प्रोड्यूस किया था। यहां Hall of Famer के पूरे करियर के बारे में दिखाया गया और बताया कि किस तरह से उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना बड़ा प्रभाव छोड़ा है। साथ ही डस्टी के NXT में बैकस्टेज काम करने और रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बैकी लिंच समेत कई रेसलर्स की मदद करने के बारे में भी बताया गया।
कोडी रोड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा इसपर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने पिता की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बात की और बताया कि उन्हें इस चीज़ पर गर्व है। साथ ही यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सबसे खास चीज़ों में से एक रहा है। कोडी ने अपने ट्वीट में कहा,
"मुझे पिछले हफ्ते इस चीज़ के बारे में बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन मैं सिर्फ यही बोलना चाहता हूँ कि मुझे डस्टी रोड्स की डॉक्यूमेंट्री को देखकर बहुत ज्यादा गर्व है। मेरे करियर में कुछ ही चीज़ें ऐसी रही हैं, जो इतनी ज्यादा खास है, जिसमें इस कहानी का एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर बनना और कहानी को रॉब लिआनो और AETV के साथ तैयार करना शामिल रहेगा।"
आप नीचे कोडी रोड्स का ट्वीट देख सकते हैं:
WWE Backlash 2023 में Cody Rhodes और Brock Lesnar के बीच होगा बेहतरीन मैच
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 39 के बाद से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही रेसलर्स के बीच फैंस को जल्द ही एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। Backlash 2023 में दोनों रिंग में आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच को मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है और यहां बवाल मच सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।