"मैं एक साल पहले WWE में काम भी नहीं करता था"- Royal Rumble 2023 मैच जीतने के बाद फेमस Superstar की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

..
कोडी रोड्स बने Royal Rumble मैच के विजेता
कोडी रोड्स बने WWE Royal Rumble 2023 मैच के विजेता

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की 7 महीने बाद कंपनी में हुई वापसी बेहद ही यादगार रही। पूर्व आईसी चैंपियन ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) मैच में शानदार एंट्री की थी। उन्होंने मुकाबले के अंत में गुंथर (Gunther) को एलिमिनेट करके अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से पहचाने जाने वाले कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी की थी। पिछले साल कोडी और सैथ रॉलिंस के बीच तीन शानदार मैच देखने मिले थे। पैक्टोरल मसल में चोट लगने के कारण कोडी रोड्स को लंबे समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था।

हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि पूर्व चैंपियन कोडी रोड्स Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करेंगे। लगभग 7 महीनों के बाद कोडी की शानदार वापसी देखी गई। उन्होंने नंबर 30 पर एंट्री की और मैच को अपने नाम किया। Royal Rumble 2023 जीतने के बाद कोडी रोड्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने FOX से बात करते हुए कहा,

"यह एहसास सिर्फ अच्छा ही नहीं है, बल्कि असली है। मैं यहां एक साल पहले काम भी नहीं करता था। यह बहुत शानदार चीज़ है। मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे मुमकिन हुआ। मेरे करियर में कई ऐसी चीजें हैं, जो बहुत ही सही तरीके और समय पर हुई हैं।"

मेंस Royal Rumble 2023 मैच विजेता Cody Rhodes WWE WrestleMania 39 में मेन इवेंट करेंगे

कोडी रोड्स ने Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह संभव है कि अमेरिकन नाईटमेयर शो ऑफ द शोज के मेन इवेंट में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दें। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।

कोडी रोड्स की Royal Rumble जीत इस बात की ओर भी इशारा कर रही है कि फैंस को शायद इस साल भी रोमन रेंस vs द रॉक ड्रीम मैच देखने नहीं मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर की स्टोरीलाइन की शुरुआत करेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links