"आप टाइटल के बिना भी चैंपियन बन सकते हैं"- John Cena द्वारा दिए गए सुझाव को लेकर WWE Superstar ने किया बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर कोडी रोड्स का बड़ा बयान
WWE दिग्गज को लेकर कोडी रोड्स का बड़ा बयान

Cody Rhodes & John Cena: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बड़ी जीत दर्ज की। इस शो में जॉन सीना (John Cena) की चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिली थी। रोड्स ने हाल ही में जॉन सीना द्वारा उन्हें मिली सलाह के बारे में बताया।

Ad

WWE ने Money in the Bank 2023 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इसमें कोडी रोड्स नज़र आए थे और उन्होंने जॉन सीना द्वारा मिले सुझाव का खुलासा किया। सीना ने रोड्स को बताया कि अगर लोग आपको देख रहे हैं और इसकी संख्या बहुत ज्यादा है, तो फिर आप सही राह पर चल रहे हैं। रोड्स ने कहा,

"जॉन सीना ने मुझसे कहा, 'आप टाइटल के बिना भी चैंपियन रह सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको खुद के साथ ईमानदारी दिखानी होगी। आप जहां भी जाओ और जो करो, आपको हमेशा नंबर देखने चाहिए। अगर आपको पता चलता है कि चीज़ें चली चल रही है, तो ठीक है।' चीज़ों में फर्क होता है। हमने (WWE सुपरस्टार) आपका विश्वास जीता है और अगर नंबर्स साथ दे रहे हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि आप सही रास्ते पर हैं। मैं काफी खुश हूँ कि मेरे साथ यही चीज़ हो रही है। मोमेंटम के हिसाब से देखा जाए तो मेरे सामने एक बड़ा टास्क है और मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं।"

आप नीचे कोडी रोड्स का वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE Money in the Bank इवेंट Cody Rhodes और John Cena दोनों के लिए अच्छा रहा

कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल था। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर फैंस का दिल जीता। अंत में रोड्स ने अपना फिनिशर लगाकर बड़ी जीत दर्ज की। Money in the Bank 2023 के दौरान ही जॉन सीना ने वापसी करके फैंस को चौंकाया। ग्रेसन वॉलर के साथ उनका अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। अंत में सीना ने ग्रेसन के अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनपर अपना एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications