"मैंने माफी मांगी"- WWE Superstar ने Roman Reigns से WrestleMania 39 में हार के बाद फैन से हुई मुलाकात पर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने दिया बड़ा बयान

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कई फैंस इसी वजह से निराश थे। सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) को हाल ही में कोडी रोड्स ने इंटरव्यू दिया।

Ad

रोड्स ने यहां रेंस के खिलाफ हार के बाद एक फैन से मुलाकात पर बात की। अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि वो भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए और उन्होंने फैन से माफी मांगी। उन्होंने कहा,

"सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या मैं फैंस को मेरी हार के बावजूद वापस शोज़ पर ला पाऊंगा, क्योंकि वो अपना पैसा लगाकर और सफर करके मुझे देखने के लिए आए थे। मुझे याद है कि क्राउड के बीच एक प्रशंसक मेरी मर्चेंडाइज पहने हुए थे और वो मुझे घूर रहे थे। उम्र में वो बड़े थे। उनके हाथ कमर पर रखे हुए थे और मैं उन्हें देख रहा था। मैं खुद को रोक नहीं पाया और उनसे माफी मांगी। इस चीज़ ने मुझे काफी ज्यादा चौंकाया। मैं जिस जगह पर जाता हूँ, वहां ऐसा होता है और लगता है कि सभी में बहुत उत्साह है।"
Ad

WWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes को Roman Reigns से हार मिलने के बाद अहम सलाह दी गई थी

थोड़े समय पहले SI Media पॉडकास्ट के जिमी ट्रैना को कोडी रोड्स ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच रोड्स ने बताया कि WWE की बैकस्टेज टीम ने उन्हें WrestleMania 39 में रोमन रेंस से हारने के बाद सोशल मीडिया नहीं खोलने की सलाह दी थी। उन्होंने बताया,

"मैं यह देखकर चौंक गया था कि लोग बहुत गुस्से में थे। WWE में काम करने वाले कई सारे लोगों ने आकर मुझे चेक किया और वो मुझे यह भी कहने आए थे कि ऑनलाइन चीज़ें मत देखिए। मैंने इंटरनेट पर जाने के बारे में सोचा भी नहीं थी। वो हफ्ता मेरे लिए काफी व्यस्त था। साथ ही उस अनुभव में कई सारी अलग-अलग भावनाएं थी। मेरे साथ मेरा परिवार था। मैं उनके सामने हार गया था, जो एक अलग लेवल की बेइज्जती थी। मैंने ऑनलाइन जाकर चीज़ें देखने के बारे में सोचा भी नहीं था।"

कोडी रोड्स का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ SummerSlam 2023 में मैच देखने को मिलेगा। अभी तक दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। इस मैच से पता चल जाएगा कि आखिर कौन इस दुश्मनी में विजेता रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications