Cody Rhodes: WWE में रोड्स फैमिली की लिगेसी समय के साथ ज्यादा मजबूत होती गई है। एक समय पर डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ था, वहीं अब उनके बेटे डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।कोडी ने एक फैन द्वारा सबसे पहली नौकरी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वो एक समय पर बेगल स्टोर में काम किया करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि एक अनोखे कारण से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। कोडी ने बताया कि वो Einstein Bros में काम किया करते थे।WWE सुपरस्टार ने ये भी बताया कि उन्हें एक शिफ्ट के दौरान एक बेगल खाने की इजाजत थी, लेकिन उन्होंने एक ऐसा रास्ता ढूंढ निकाला जिससे वो एक से ज्यादा बेगल खा पा रहे थे। उन्होंने खुद का नाम विलियम बताकर बेगल खाया था।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:"Einstein Bros में के शिफ्ट के दौरान 1 बेगल खाने की इजाजत थी, लेकिन मैं दिन मे 4 बार खाता था। मैंने विलियम बनकर ऑर्डर दिया और बेगल को खुद खा जाता था, लेकिन वहां विलियम नाम का कोई व्यक्ति था ही नहीं। वहां काम करना मुझे अच्छा लगता था, लेकिन मुझे बर्खास्त कर दिया गया था।"Cody Rhodes@CodyRhodes.@EinsteinBros - you were allowed 1 bagel a shift. I went into the dining area 4 times a day w/a cinnamon sugar bagel toasted with honey almond spread and called out “William - toasted bagel”. There was no William, it was for me. I was terminated. Love that place though forever twitter.com/AliciaAtout/st…Alicia Atout@AliciaAtoutWhat was your first job? I babysat when I was a teenager and then went straight into hosting interviews.114066What was your first job? I babysat when I was a teenager and then went straight into hosting interviews..@EinsteinBros - you were allowed 1 bagel a shift. I went into the dining area 4 times a day w/a cinnamon sugar bagel toasted with honey almond spread and called out “William - toasted bagel”. There was no William, it was for me. I was terminated. Love that place though forever twitter.com/AliciaAtout/st…WWE से चोट के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं कोडी रोड्सकोडी रोड्स इस समय चेस्ट मसल टीयर होने के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं। आपको बता दें कि द अमेरिकन नाईटमेयर ने चोट के बावजूद Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा था। उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि इससे उबरने में उन्हें करीब 9 महीनों का वक्त लगेगा।कुछ हालिया रिपोर्ट्स में उनके रिटर्न को लेकर कहा गया है कि:"रोड्स जल्दी ठीक हो रहे हैं और DDP के साथ अभ्यास कर रहे हैं। वो किसी फाइट का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन शरीर के ऊपरी हिस्से से ज्यादा वजन उठाने में दिक्कत हो रही है। अभी तक उनकी वापसी की कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि उनका रिटर्न चौंकाने वाला होगा। Royal Rumble का आइडिया अच्छा हो सकता है, लेकिन Day1 में भी उनकी वापसी संभव है, जो एटलांटा में होना है जहां कोडी पले-बड़े हैं और अभी भी वहीं रहते हैं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The American Nightmare's Game Of Thrones #WWE #AEW #CodyRhodes #TripleH10016The American Nightmare's Game Of Thrones 👑#WWE #AEW #CodyRhodes #TripleH https://t.co/4zKTUGOZltWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।