Cody Rhodes: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) पर एक बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद इंटरव्यू में उन्होंने फैंस के मन से बड़ा कन्फ्यूजन खत्म किया। रोड्स हमेशा से बोलते आए हैं कि उन्हें चैंपियनशिप जीतकर अपनी कहानी को खत्म करना है। इसी कारण उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने की संभावना पर सवाल किया गया।
Money in the Bank 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोडी रोड्स नज़र आए थे। उनसे कई चीज़ों को लेकर सवाल किया गया। इसी बीच रोड्स से पूछा गया कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने पर उनकी कहानी का अंत होगा या नहीं। इसपर अमेरिकन नाईटमेयर ने शानदार जवाब दिया और कहा,
"नहीं! वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना जरूर शानदार रहेगा। यह WWE के फ्लैगशिप शो Raw की चैंपियनशिप है। इस टाइटल का बहुत महत्व है और जो सैथ रॉलिंस इस चैंपियनशिप के साथ कर रहे हैं, वो खास चीज़ है। आप यह चीज़ जरूर देखेंगे कि हर सेकेंड के साथ टाइटल का महत्व बढ़ते जाएगा। हालांकि, कहानी का अंत तब ही होगा, जब मैं वो चैंपियनशिप जीतने में सफल रहूंगा, जो मेरे पिता ने कभी नहीं जीती।"
WWE Money in the Bank 2023 में Cody Rhodes ने मचाया बवाल
कोडी रोड्स की पिछले कुछ हफ्तों से Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही थी। दोनों के बीच Money in the Bank 2023 के लिए सिंगल्स मैच तय हो गया था। उन्होंने इस शो में अपने मैच द्वारा प्रभावित किया। डॉमिनिक ने समय-समय पर खुद को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश की।
कोडी रोड्स के पास इस समय अच्छा मोमेंटम है और ऐसे में मिस्टीरियो के लिए उन्हें रोकना संभव नहीं था। कोडी ने अंत में डॉमिनिक के 619 मूव से खुद को बचाया। साथ ही उनपर कोडी कटर मूव लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर ने जजमेंट डे के सदस्यों को क्रॉस रोड्स मूव द्वारा धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल की। अब संभावित रूप से ब्रॉक लैसनर के साथ रोड्स की दुश्मनी फिर शुरू होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।