WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जब AEW को जॉइन किया, तब उन्हें सूट पहन कर एंट्री लेते हुए देखा जाता था। उन्होंने WWE में वापसी के बाद भी इसी अंदाज को अपनाए रखा है। अब एक हालिया इंटरव्यू में रोड्स ने उन लोगों पर तंज कसा है, जिन्हें उनका सूट पहन कर नज़र आना पसंद नहीं है।आपको याद दिला दें कि जल्द ही Peacock नेटवर्क पर कोडी रोड्स की "अमेरिकन नाईटमेयर डॉक्यूमेंट्री" लॉन्च होने वाली है। उससे पूर्व Sports Illustrated को दिए एक इंटरव्यू में रोड्स ने कहा:"मुझे सूट, टाई, अच्छे जूते और अन्य फैशन से जुड़ी चीज़ें पहनना पसंद है। मुझे काम पर आना पसंद है और WWE में बहुत लोग अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है जैसे वहां कोई फैशन शो चल रहा हो। लोगों को काम पर जाना पसंद होता है, जिसके लिए उन्हें अच्छे कपड़े भी पहनने होते हैं।"द अमेरिकन नाईटमेयर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"मुझे ऐसे कपड़े पहनना अच्छा लगता है और मैं हमेशा अच्छे कपड़े पहन कर खुद को लोगों के सामने अपने बेस्ट तरीके से पेश करने की कोशिश करता हूं। मेरे किसी काम से भला उन्हें क्या फर्क पड़ता है। लोग मेरे सूट पहन कर आने पर अलग-अलग तरह की बातें बनाते हैं।"Sports Illustrated@SInow.@JustinBarrasso has an exclusive look at the upcoming Cody Rhodes documentary with a peek into his amateur wrestling story trib.al/YdMBQYj17138.@JustinBarrasso has an exclusive look at the upcoming Cody Rhodes documentary with a peek into his amateur wrestling story trib.al/YdMBQYjWWE SummerSlam में Brock Lesnar से होगा Cody Rhodes का मुकाबलाPublic Enemies@TheEnemiesPE3Brock Lesnar saw that Cody Rhodes was still breathing and said “I took that personally” #WWERAW pic.twitter.com/up8BgZo4Xx1448107Brock Lesnar saw that Cody Rhodes was still breathing and said “I took that personally” 😭 #WWERAW pic.twitter.com/up8BgZo4XxWWE में पिछले कुछ महीनों से कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं। उनकी पहली भिड़ंत Backlash में हुई, वहीं उनका दूसरी बार आमना-सामना Night of Champions में हुआ और उन मैचों में क्रमशः रोड्स और लैसनर विजयी रहे।अब SummerSlam 2023 में उनकी तीसरी भिड़ंत होने वाली है। एक तरफ रोड्स ने एक हालिया Raw एपिसोड में द बीस्ट को हराकर इस कहानी को खत्म करने का दावा किया था। वहीं लैसनर ने रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में द अमेरिकन नाईटमेयर को बुरी तरह पीटकर चेतावनी दी कि SummerSlam में भी उनका यही हाल हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोड्स इतिहास के सबसे आइकॉनिक हील सुपरस्टार्स में से एक को हराकर कंपनी के टॉप बेबीफेस बनने के सफर को जारी रख पाते हैं या नहीं।