टॉप WWE Superstar की बहन ने Roman Reigns को एकनॉलेज करने से किया इंकार, ट्वीट करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की बहन और दिग्गज डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) की बेटी टेल रोड्स (Teil Rhodes) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) को एकनॉलेज करने से इंकार कर दिया। बता दें, रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच होना है। इस मैच से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है।

अधिकतर WWE यूनिवर्स ने रोमन रेंस को दुनिया के टॉप रेसलर के रूप में एकनॉलेज कर लिया है। हालांकि, कोडी रोड्स की बहन टेल रोड्स की इस बारे में कुछ और ही राय है। बता दें, WWE ने हाल ही में फैंस से पूछा था कि क्या वो रोमन रेंस को एकनॉलेज करते हैं। टेल रोड्स की भी WWE द्वारा किए गए इस पोस्ट पर नज़र पड़ी और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो रोमन रेंस को कभी एकनॉलेज नहीं करेंगी।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस इस वीकेंड पुराने दुश्मन के साथ रीमैच का हिस्सा होंगे

Sami Zayn is getting a rematch…Roman Reigns vs Sami Zayn has been announced for a WWE Live show in Toronto on March 4th https://t.co/9GqhSu1dRH

रोमन रेंस भले ही इस वक्त कोडी रोड्स के साथ फिउड की शुरूआत कर चुके हैं लेकिन अभी उनकी सैमी जे़न के साथ दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है। बता दें, सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन को तोड़ने का मन बना लिया है। रोमन रेंस ने Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को हराया था और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 4 मार्च को टोरंटो, कनाडा में रीमैच का ऐलान कर दिया गया है।

हालांकि, यह मैच WWE टीवी की जगह हाउस शो में देखने को मिलेगा। हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैमी ज़ेन अभी तक केविन ओवेंस के साथ नहीं आए हैं इसलिए इस मैच को बुक किया गया है। कनैडियन मार्केट को भी इस तरह के बड़े मैच की जरूरत थी। अभी भी संभावना है कि सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस इस साल WrestleMania में द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment