Madison Square Garden: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 12 मार्च को WWE का सुपरशो होगा। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ बड़े दिग्गज यहां नज़र आएंगे। मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता कोडी रोड्स भी इस बार शो में रहेंगे। 7 साल बाद वो इस एरीना में नज़र आएंगे। उन्होंने खुद इसके बारे में जानकारी दी है।
मैडिसन स्क्वायर गार्डन से WWE का हमेशा खास लगाव रहा है। कुछ ऐतिहासिक इवेंट यहां कंपनी द्वारा आयोजित किए गए है। Royal Rumble 2008 और WrestleMania 20 का आयोजन भी यहां हुआ था। WWE द्वारा पिछले साल भी WrestleMania से पहले इवेंट का आयोजन किया गया था। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच हुआ था।
WrestleMania 39 से पहले भी मैडिसन स्क्वायर गार्डन में फैंस को बड़ा शो देखने को मिलेगा। कोडी रोड्स ने खुद बताया कि वो न्यूयॉर्क में होने वाले हाउस शो का इस बार हिस्सा रहेंगे। उनका यहां बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।
WWE WrestleMania में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच होगा तगड़ा मुकाबला
CageMatch.net के अनुसार अंतिम बार इस एरीना में कोडी रोड्स ने दिसंबर 2015 में मैच लड़ा था। WrestleMania 39 के लिहाज से ये शो बहुत ही अहम होगा। रोड्स का मुकाबला इस बार WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होगा। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। 30वें नंबर पर उन्होंने एंट्री की थी। अंत में उन्होंने गुंथर को एलिमिनेट कर ये मुकाबला जीता।
कोडी ने इसके बाद रोमन रेंस को मेनिया में टाइटल मैच के लिए चुनौती दी। कंपनी ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। WWE Elimination Chamber 2023 भी सभी के लिए बहुत अहम होगा। यहां रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच मैच देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि मेनिया में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हो सकता है। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के साथ सैमी ज़ेन मुकाबले में रह सकते हैं। अब देखना होगा कि आगे जाकर प्लान में बदलाव होगा या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।