Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने हाल ही में अपने भाई और मौजूदा AEW रेसलर डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) को खास संदेश दिया। दरअसल, रोड्स ने अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि WWE में गोल्डस्ट के नाम से मशहूर डस्टिन अब 54 साल के हो गए हैं। कोडी रोड्स अमूमन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अलग-अलग ट्वीट्स करते रहते हैं। उन्होंने थोड़े समय पहले ही अपने भाई डस्टिन रोड्स की फोटो शेयर की। उन्होंने यहां कैप्शन द्वारा बड़े भाई को 54वें जन्मदिन पर विश किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं चिक, डस्टिन रोड्स!"आप नीचे कोडी रोड्स का यह ट्वीट देख सकते हैं:Cody Rhodes@CodyRhodesHappy Birthday Chick’@dustinrhodes6033288Happy Birthday Chick’@dustinrhodes https://t.co/kDPiZ6xULmकई सारे फैंस ने अमेरिकन नाईटमेयर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डस्टिन रोड्स को जन्मदिन की शुभकमनाएं दी। रोड्स के इस ट्वीट ने कई फैंस का दिल जीता। WWE और AEW में रोड्स ब्रदर्स ने साथ में काम किया है कोडी और डस्टिन रोड्स ने प्रोफेशनल रेसलिंग में काम करते हुए बड़ा नाम कमाया है। दोनों सिंगल्स स्टार्स के रूप में सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने साथ मिलकर बतौर टैग टीम भी फैंस का दिल जीता है। सालों तक उन्होंने WWE में साथ काम किया और कई बार उनका टीवी पर रीयूनियन हुआ। इसके अलावा AEW में भी उन्होंने साथ में काम किया है। डस्टिन रोड्स (गोल्डस्ट) को रेसलिंग इंडस्ट्री में रहते हुए तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने कई अलग-अलग प्रमोशन्स के लिए काम किया है। हालांकि, WWE में अपने काम के लिए वो सबसे ज्यादा चर्चा में आए हैं। अभी कोडी रोड्स WWE के टॉप बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। दूसरी ओर उनके भाई AEW में काम कर रहे हैं। अलग-अलग प्रमोशन्स में रहने के बावजूद भी उनके बीच काफी अच्छा रिश्ता है। इस ट्वीट से भी यह चीज़ साफ हो गई। अब देखना होगा कि डस्टिन रोड्स अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में वापसी करते हैं या फिर टोनी खान के AEW प्रमोशन का हिस्सा बने रहते हैं। 🔞Canadian Ranger Donald🔞@GreenRangerDon@CodyRhodes @KSP20629823 @dustinrhodes8@CodyRhodes @KSP20629823 @dustinrhodes https://t.co/I1jFNLVZ7oWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।