WWE: WWE SmackDown के एक हालिया एपिसोड में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने बेली (Bayley) और डकोटा काई (Dakota Kai) के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया था। ये मैच बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ क्योंकि एक तरफ मॉर्गन को कंधे में चोट आई है, वहीं डकोटा को घुटने की चोट से जूझना पड़ा है।𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversDakota Kai’s IG story. 🥺🏼33544Dakota Kai’s IG story. 🥺🙏🏼💜 https://t.co/4DpSblNG1aअब डकोटा काई ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जहां उन्हें अपने घुटने पर पट्टी बांधकर लेते हुए देखा जा सकता है। इस चोट के लिए उनकी सर्जरी सफल रही है और इससे उबरने में उन्हें 6 से 9 महीनों का समय लग सकता है।Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एपिसोड पर डेव मैल्टज़र ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि डकोटा काई अब 2023 में शायद कोई मैच लड़ती हुई नज़र ना आएं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि डकोटा की गैरमौजूदगी में कंपनी, द डैमेज कंट्रोल को क्या नया एंगल देने की कोशिश करती है।Dakota Kai ने बताया कि महान WWE सुपरस्टार Shawn Michaels ने उन्हें हमेशा सपोर्ट कियाडकोटा काई ने कुछ समय पूर्व Sportskeeda Wrestling को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि WWE लिजेंड शॉन माइकल्स ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है। उन्होंने ये भी कहा कि माइकल्स खुद की तुलना उनसे करते हैं।डकोटा काई ने कहा:"वो एक अच्छे इंसान हैं। मैं जब NXT में थी, तब हम सलाह लेने के लिए सबसे पहले शॉन माइकल्स के पास जाते थे। वो हमेशा मेरे साथ रहे हैं और हमेशा मुझे सपोर्ट करते आए हैं। वो कैरेक्टर के मामले में अपनी तुलना मुझसे करते हैं, जो किसी पागल व्यक्ति की तरह बम्प लेने में विश्वास रखता हो। मुझे लगता है कि उन्हें मुझमें अपनी प्रतिमा दिखाई देती है। उनके सपोर्ट से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।"आपको याद दिला दें कि द डैमेज कंट्रोल के टूटने की खबरों के बीच इस ग्रुप को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया था। अब ये देखने योग्य बात होगी कि द डैमेज कंट्रोल का भविष्य क्या नई चीज़ें साथ लेकर आता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।