WWE में हाल में हुए टाइटल मैच में दो Superstars को लगी खतरनाक चोट, रिपोर्ट्स में इंजरी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन के साथ-साथ डकोटा काई भी चोटिल हो गई हैं
WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन के साथ-साथ डकोटा काई भी चोटिल हो गई हैं

WWE: WWE के विमेंस डिवीजन को हाल ही में बहुत बड़ा झटका लगा है। कुछ समय पहले लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। अब Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डैमेज कंट्रोल मेंबर डकोटा काई (Dakota Kai) को भी गंभीर चोट आई है। ये दोनों सुपरस्टार्स आखिरी बार 12 मई को हुए SmackDown के एपिसोड में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, लिव मॉर्गन ने राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के साथ मिलकर डकोटा काई & बेली (Bayley) के खिलाफ मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी।

Fightful had heard that Dakota Kai injury appeared worse than Liv Morgan's...Dammm man.... 😞😞😞 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/zOMPAZfdWu

इस मैच के एक हफ्ते बाद लिव मॉर्गन को लगी चोट की वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा। इसके बाद बेली & आईओ स्काई ने एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान खुलासा किया कि डकोटा काई को लिव मॉर्गन से भी ज्यादा चोट आई है। Fightful Select ने भी रिपोर्ट में डकोटा काई की इंजरी को लिव मॉर्गन की इंजरी से ज्यादा गंभीर बताया है।

हालांकि, इन दोनों ही सुपरस्टार्स की इंजरी को लेकर अभी तक ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं। यह देखना रोचक होगा कि लिव मॉर्गन & डकोटा काई को इंजरी से उबरकर एक बार फिर रिंग में वापसी करने में कितना वक्त लगने वाला है।

WWE को जल्द ही मिलेंगे नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस

BREAKING: The WWE Women's Tag Team Titles have been vacated. New champions will be crowned on the May 29th episode of #WWERaw. https://t.co/Hzrczwmeit

राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन के टाइटल्स छोड़ने के साथ ही उनके 39 दिन लंबे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन का अंत हो गया। अब WWE अगले हफ्ते Raw में नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस क्राउन करने के लिए फेटल 4 वे टैग टीम मैच का आयोजन कराने वाली है।

बता दें, इस मैच में बेली-आईओ स्काई, रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर, चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल और राकेल रॉड्रिगेज़ एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ कम्पीट करने वाली हैं। यह देखना रोचक होगा कि राकेल रॉड्रिगेज़ यह मैच जीतकर एक बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने वाली हैं या इस बार नए चैंपियंस मिलेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment