"हम The Bloodline से लड़ने के लिए आ रहे हैं"- फेमस WWE Superstar ने चैंपियनशिप मैच पाने के बाद दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE में जल्द ही बड़ा टाइटल मैच होगा
WWE में जल्द ही बड़ा टाइटल मैच होगा

The Bloodline: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में जजमेंट डे (Judgement Day) ने एक बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कई सारी टैग टीमों को एक-एक करके हराया और अब उनका द ब्लडलाइन (The Bloodline) के द उसोज़ (The Usos) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। हाल ही में जजमेंट डे के सदस्य डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने द उसोज़ (The Usos) के साथ होने वाले मैच को लेकर बात की और चैंपियनशिप जीतने का दावा किया।

पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने The Bloodline के सदस्यों को दी कड़ी चेतावनी

बड़ी जीत के बाद बायरन सेक्सटन ने बैकस्टेज जजमेंट डे के सदस्यों का इंटरव्यू लिया। वो सभी अपनी बड़ी जीत से बहुत खुश थे। इसी बीच पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने अपनी टीम की जीत को लेकर बयान दिया और चेतावनी देते हुए कहा वो द ब्लडलाइन के खिलाफ आने के लिए तैयार हैं। प्रीस्ट ने कहा,

"पहले दिन से मैंने बोला है कि मेरा नाम हमेशा ही याद रखा जाएगा और अब सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि जजमेंट डे और इसके सभी सदस्यों का नाम याद रखा जाएगा। इसकी शुरुआत चैंपियनशिप जीत के साथ होगी। इस तरह से आप हमारा नाम याद रखेंगे। द ब्लडलाइन, हम आपके लिए आ रहे हैं।"

आप नीचे WWE द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में जजमेंट डे का इंटरव्यू देख सकते हैं:

Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में टैग टीम टर्मोइल मैच देखने को मिला था। यहां जजमेंट डे, OC, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन, अल्फा अकादमी और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में जजमेंट डे ने शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार काम किया। उन्होंने बड़ी जीत हासिल की और उन्हें अब आगे जाकर द उसोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

अभी यह तय नहीं हुआ है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कब होगा। हालांकि, थोड़े समय बाद इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान हो जाएगा। शायद Royal Rumble 2023 में WWE के टॉप फैक्शन्स के सदस्य एक चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने नज़र आएंगे।

On #WWERaw, The Judgment Day won the Tag Turmoil Match to become the #1 Contenders for the #RAW Tag Team Titles! https://t.co/qcWj6c4HCO

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment