Damian Priest: WWE Raw में इस समय डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। द जजमेंट डे (The Judgment Day) में रहकर उनका काम और भी शानदार हो गया है। मेन रोस्टर में अभी तक जबरदस्त काम उन्होंने किया। खैर अब वो रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के प्रति अपना शोडाउन दिखाना चाहते हैं।WrestleMania 38 में ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इस मैच के बीच में आकर डेमियन प्रीस्ट ने फैंस को सरप्राइज दिया था। इसके बाद उन्होंने जजमेंट डे को ज्वाइन किया। इस ग्रुप में उनके साथ फिन बैलर, रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हैं। हालांकि ग्रुप के लीडर ऐज को इन्होंने पहले ही धोखा दे दिया था। WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने दिया बड़ा बयानThe Five Count को हाल ही में डेमियन प्रीस्ट ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उनसे उनके फ्यूचर प्रतिद्वंदी को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,बहुत सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ मुकाबला करना चाहता हूं। हालांकि ये झूठ होगा कि अगर मैं किसी का नाम ना लूं। किसी प्वाइंट पर जजमेंट डे और द ब्लडलाइन का मुकाबला मैं चाहता हूं। मैं अपना नाम बनाना चाहता हूं। अपना नाम WWE के मुख्य सुपरस्टार्स की लिस्ट में रखना चाहता हूं। मैं एक दिन ये काम कर के रहूंगा। मैं रोमन रेंस के खिलाफ जाऊंगा। ये एक दिन जरूर होकर रहेगा। बहुत जल्द ये कारनामा होगा। आने वाले टाइम पर हम दोनों जरूर किसी रास्ते पर मिलेंगे। मेरे दिमाग में ये बात बहुत पहले से घूम रही है। मुझे पता है कि जब ये होगा तो बहुत ही जबरदस्त रहेगा।RandomWrestlingMatches@Randomwrestlin6Damian Priest vs. Roman Reigns1$3रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 800 दिन से ज्यादा हो गए। द ब्लडलाइन को इस समय वो लीड कर रहे हैं। इस फैक्शन में द उसोज़, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ शामिल हैं। द ब्लडलाइन का मुकाबला आगे आने वाले समय में जजमेंट डे के साथ होगा तो फैंस को मजा आएगा। वैसे इस समय दोनों अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं। आने वाले समय में दोनों ग्रुप्स के बीच राइवलरी हो सकती है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE defeats Tozawa!That was fun!! (not for Tozawa)#WWE #WWERaw20736.@RheaRipley_WWE defeats Tozawa!That was fun!! (not for Tozawa)#WWE #WWERaw https://t.co/5SE3kSOewWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।