WWE सुपरस्टार डैना ब्रुक (Dana Brooke) ने दावा किया है कि Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच (Becky Lynch) को हराना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। Raw में बैकी लिंच का खराब वक्त जारी रहा। पहले बैकी WrestleMania में बियांका ब्लेयर से Raw विमेंस चैंपियनशिप हार गईं। Hell in a Cell में ट्रिपल थ्रेट मैच में मिली हार के बाद बैकी लिंच इस हफ्ते डैना ब्रुक की 24/7 चैंपियनशिप भी जीतने में भी नाकाम रहीं। लिंच को मैच में हराने के बाद डैना ब्रुक ने ट्विटर पर अपनी जीत से उत्साहित होकर मैसेज दिया:"यह मेरे करियर का सबसे अच्छा दिन है। मैं WWE यूनिवर्स को यह बताना चाहती हूँ कि मैं जानती थी कि मैं यह कर सकती हूँ।"Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWEOne of the best nights of my career! Showing the WWE UNIVERSE what I always knew I was capable of!! DANA DOES IT 24/7!! twitter.com/wweindia/statu…WWE India@WWEIndia Become #247Champion. Defeat @BeckyLynchWWE. Retain the gold. What a #WWERaw for @DanaBrookeWWE!57365✅ Become #247Champion. ✅ Defeat @BeckyLynchWWE. ✅ Retain the gold. What a #WWERaw for @DanaBrookeWWE! https://t.co/TFHp4VaHisOne of the best nights of my career! Showing the WWE UNIVERSE what I always knew I was capable of!! DANA DOES IT 24/7!! twitter.com/wweindia/statu…असुका ने मैच के अंत में 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक को बैकी लिंच के ऊपर जीत दर्ज करने में मदद की थी। ब्रुक ने कैरेक्टर तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर बैकी लिंच के लिए भावुक संदेश देते हुए कहा"कभी भी 'नहीं' नहीं कहना चाहिए। मैंने अपना करियर बिग टाइम बैकी के साथ शुरू किया था। मैं उन्हें ट्रैनिंग के दौरान, डस्टी रोड्स प्रोमो क्लास में, NXT में और अब टॉप विमेंस डिवीजन में हमेशा से देखते आ रही हूँ। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूँ। मैं उनके साथ रिंग शेयर करके और उन्हें हराकर बहुत ही ज्यादा खुश हूँ। नफरत करने वाले नफरत ही करेंगे लेकिन मुझे शुरू से पता था कि मैं यह कर सकती हूँ। " View this post on Instagram Instagram Postडैना लंबे समय से आर ट्रुथ, रेजी, टमीना, अकीरा टोजावा के साथ 24/7 चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में दिख रही हैं।डैना ब्रुक को Raw में मिली जीत पर WWE यूनिवर्स ने दी शुभकामनाएंबैकी लिंच को Raw में हारने के फैसले पर WWE की कड़ी आलोचना के बावजूद कुछ फैंस ने डैना ब्रुक को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दीं।Jon0007@jon_m_holt_83@DanaBrookeWWE Long overdue! Congratulations!182@DanaBrookeWWE Long overdue! Congratulations!Stephanie Hypes✨@StephanieHypes@DanaBrookeWWE Such a huge win! Love that for you 🏾434@DanaBrookeWWE Such a huge win! Love that for you 👏🏾boris@bvmbshelled@DanaBrookeWWE you deserve it queen! all the hard work has paid off14@DanaBrookeWWE you deserve it queen! all the hard work has paid offangie💫@_lynchslaugh@DanaBrookeWWE It's absolutely great win, congratulations!! ❣️224@DanaBrookeWWE It's absolutely great win, congratulations!! 🙌❣️अब देखना दिलचस्प होगा कि डैना ब्रुक की बैकी लिंच के साथ दुश्मनी देखने को मिलेगी या लिंच और असुका अपनी पुरानी दुश्मनी को फिर से आगे बढ़ाएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।