डीन एम्ब्रोज़ WWE यूनिवर्सल के सबसे पॉपुलर और फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हैं। करीब 6 महीनों से डीन एम्ब्रोज़ चोट की वजह से WWE से बाहर चल रहे हैं। द लुनाटिक फ्रिंज को पिछले साल के अंत में ट्राइसेप (बाजू का पिछला हिस्सा) में चोट लगी थी। चैकअप के बाद खबर सामने आई कि डीन एम्ब्रोज़ को पूरी तरह ठीक होकर वापसी करने में करीब 9 महीने का समय लगेगा। द शील्ड के सदस्य डीन एम्ब्रोज़ और उनकी पत्नी रैने आइस हॉकी का मैच देखने पहुंचे। इस दौरान रैने यंग ने डीन के साथ कुछ वीडियोज़ पोस्ट की, जिनमें डीन एम्ब्रोज़ एकदम नए लुक में नजर आ रहे है। डीन को देखकर लग रहा है कि उन्होंने बाल कटवा लिए हैं और दाढ़ी भी काफी गहरी बना ली है। आप नीचे दी गई वीडियोज और फोटो में डीन का नया लुक देख सकते हैं।
The way he looks at Renee ?❤️? #DeanAmbrose #ReneeYoung pic.twitter.com/jKq9zsh1sM
— Zara24 (@balorfan23) May 31, 2018
WWE Superstars Dean Ambrose and Renee Young are at the #StanleyCup Final in Las Vegas. pic.twitter.com/2M175tzbmO
— Arash Markazi (@ArashMarkazi) May 31, 2018
@DeanAmbroseNet Dean Ambrose looking at Renee Young with the awesome smile he has, Dean is very shy in real life#DeanAmbrose #AmbroseAsylum #LunaticFringe #NoGoodDean pic.twitter.com/Ex5miGymX5
— Chris Hardy , Its Money in the Bank season! (@XtremeBliss) May 31, 2018
दिसंबर में हुई रॉ के दौरान डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो, समोआ जो के साथ हो रहा था। मैच के बीच में सैथ रॉलिंस ने रिंग के अंदर से विरोधियों पर सुसाइड डाइव लगाई। वहां डीन एम्ब्रोज़ भी मौजूद थे जोकि डाइव की चपेट में आ गए और कंधे के बल फ्लोर पर जा गिरे। गिरने के बाद डीन दर्द में दिखे और बैरीकेड के पास जाकर बैठ गए। रैफरी डीन एम्ब्रोज़ को चैक करने लगे। चोट की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया भी मिस करना पड़ा था। रोमन रेंस ने थोड़े समय पहले कहा था कि एम्ब्रोज़ वापसी करने के लिए पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं।