John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही जॉन सीना WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, 23 अप्रैल को जॉन सीना ने अपना 46वां जन्मदिन जबकि डाइजैक (Dijak) ने 35वां जन्मदिन मनाया था।जॉन सीना और डाइजैक का ना केवल जन्मदिन एक दिन आता है बल्कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक ही शहर मसाचूसेट्स में ही बड़े हुए थे। बता दें, डाइजैक ने रेट्रीब्यूशन मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और मेन रोस्टर में दो साल बिताने के बाद वो इस वक्त एक बार फिर NXT का हिस्सा बन चुके हैं। डाइजैक ने हाल ही में साल 2021 की एक वीडियो क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCThe Miz and Baron Corbin warned Austin Theory to be ready for John Cena 🗣️26521The Miz and Baron Corbin warned Austin Theory to be ready for John Cena 🗣️ https://t.co/GG2hglbuotजॉन सीना इस वीडियो क्लिप में डाइजैक को अपना मूव देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, डाइजैक ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"जॉन सीना के साथ बर्थडे शेयर करने की वजह से मेरे इगो को काफी ठेस पहुंची है, मैं मसाचूसेट्स में जन्म लेने वाला सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार भी नहीं हूं। मैं एक वीडियो क्लिप शेयर कर रहा हूं जिसमें जॉन सीना मेरी पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं।"पूर्व WWE विमेंस चैंपियन रेसलिंग इंडस्ट्री में जॉन सीना के स्तर की सफलता हासिल करना चाहती हैंWrestle Ops@WrestleOpsMercedes Moné says she won’t stop “until people are thinking of Mercedes Moné in that same light” as the likes of “John Cena, The Rock or Kenny Omega.” (SI)Ambition 6513484Mercedes Moné says she won’t stop “until people are thinking of Mercedes Moné in that same light” as the likes of “John Cena, The Rock or Kenny Omega.” (SI)Ambition 🔑🔑🔑 https://t.co/cUrHCXspCiपूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सिडीज मोने ने हाल ही में खुलासा किया कि वो रेसलिंग इंडस्ट्री में जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के स्तर पर पहुंचना चाहती हैं। मर्सिडीज मोने ने Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में कहा-"मैं महानतम विमेंस रेसलर नहीं हूं, मैं महानतम रेसलर हूं। जब आप जॉन सीना, कैनी ओमेगा, द रॉक के बारे में सोचते हैं, मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक लोग मेरी उनसे तुलना करना शुरू नहीं कर देते हैं।"बता दें, साशा बैंक्स ने पिछले साल WWE छोड़ने के बाद मर्सिडीज मोने के रूप में NJPW में अपना डेब्यू किया था। मायू इवातानी ने हाल ही में मर्सिडीज मोने के 64 दिन लंबे IWGP विमेंस चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।