WWE ने ऐलान किया है कि बैटलग्राउंड में विमेंस डिवीजन में फेटल 5 वे मैच होगा और जीतने वाली सुपरस्टार को नेओमी के खिलाफ टाइटल मैच दिया जाएगा। इस मैच का बैकी लिंच,लाना, टमिला, नटालिया और पूर्व रॉ की चार बार विमेंस चैंपियन शार्लेट हिस्सा होंगी। पूर्व रॉ की विमेंस चैंपियन शार्लेट ने WWE.com के स्मैकडाउन फॉलआउट में इंटरव्यू दिया और अपने इरादें साफ करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अब ट्रिपल क्राउन जीतकर इतिहास रचने पर है।
अपने इंटरव्यू में शार्लेट ने कहा कि -"आखिरकार मैं क्वीन हूं, मैं ब्लू ब्रांड में इसलिए आई हूं की एक अच्छे ब्रांड को रिप्रेजंट कर सकूं। अब मेरी निगाहें ट्रिपल क्राउन को जीतने पर हैं। " सुपरस्टार शार्लेट का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन उपलब्धियां किसी छिपी नहीं है। चार साल पहले NXT में डेब्यू करने वाली शार्लेट में पहले NXT का खिताब जीता और चैंपियन बनने वाली दूसरी सुपरस्टार बनीं। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें WWE के मेन रोस्टर में डाला गया जिसके बाद उन्होंने चार बार रॉ के विमेंस चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम किया। शार्लेट ने पहले हैल इन सैल मैच लड़ कर विमेंस डिवीजन में इतिहास रचा था। शार्लेट को सुपरस्टार्स शेक अप के बाद ब्लू ब्रांड में डाला गया जिसके बाद उन्होंने टाइटल मैच की मांग की थी हालांकि उन्हें मैच नहीं मिला लेकिन आज भी वो प्रबल दावेदार हैं। बैटलग्राउंड में शार्लेट के पास मौका होगा कि अपनी लेगेसी को मजबूत करे और नंबर वन कंटेंडर मैच को जीत कर नेओमी के खिलाफ समरस्लैम के लिए अपनी जगह पक्की करें। मनी इन बैंक को दो बार करवाया गया लेकिन एक बार भी शार्लेट ब्रीफकेस को अपने कब्जे पर नहीं कर पाई। हालांकि जीत के लिए शार्लेट का लक्ष्य साफ है और उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड को नई चैंपियन मिल सकती हैं। अब देखना होगा कि फेटल 5वे मैच में फैंस को क्या मंजर देखने को मिलता और कौन इस पीपीवी में नंबर वन कंटेंडर बनाती हैं।