WWE में डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। ट्विटर पर हाल ही में एक फैन ने उनसे AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) को जॉइन करने के बारे में सवाल पूछा। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने उस फैन को अनोखे अंदाज में जवाब दिया है।Nic Nemeth@HEELZiggler10 years ago today,back when I was good11:09 AM · Oct 24, 2021706529910 years ago today,back when I was good https://t.co/Hd6bB0lfCvजिगलर ने कुछ दिन पहले अपनी और मौजूदा AEW सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें ब्रायन WWE यूएस चैंपियनशिप और जिगलर आईसी चैंपियनशिप बेल्ट के साथ खड़े हैं। इसी ट्वीट का जवाब देते हुए ट्रॉय जैफरी नाम के फैन ने AEW लिखा, लेकिन 'द शो-ऑफ' ने इस सवाल के कारण ट्रॉय से खुद को अनफॉलो करने की मांग की।Troy Jeffrey@troy_jeffrey_@HEELZiggler A. E. W.11:13 AM · Oct 24, 202149@HEELZiggler A. E. W.जिगलर WWE के सबसे निष्ठावान रेसलर्स में से एक हैं। कई बार इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं कि कंपनी उन्हें ठीक तरीके से बुक नहीं कर रही है, इसके बावजूद उन्होंने कभी WWE से अपनी पीठ नहीं फेरी और अभी भी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।डॉल्फ जिगलर अभी WWE में रॉबर्ट रूड के टैग टीम पार्टनर हैंडॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड साल 2019 से एक-दूसरे के टैग टीम पार्टनर बने हुए हैं और इस दौरान ना केवल Raw बल्कि SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी बन चुके हैं। 2020 के ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown में भेजा गया था और उन्होंने इस साल 8 जनवरी को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।128 दिनों तक चैंपियन बने रहने के बाद वो मिस्टीरियोज़ के हाथों चैंपियनशिप हार बैठे। वहीं 2021 के ड्राफ्ट में उन्हें Raw में भेजा गया है और ये अभी बड़ा सवाल बना हुआ है कि रूड और जिगलर 3 बार के टैग टीम चैंपियन बन पाएंगे या नहीं।उन्होंने अपना आखिरी मैच 25 अक्टूबर 2021 के Raw एपिसोड में लड़ा, जहां उन्होंने पहले टैग टीम चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच जीता, लेकिन उसके बाद RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) को हराकर नए चैंपियन बनने में नाकाम रहे।