Rey Mysterio: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। इस बात से शायद उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) खुश नहीं है। हॉल ऑफ फेम इंडक्शन के दौरान वो और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) चले गए थे। इन दोनों के साथ डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) भी थे। अब इस बात पर डॉमिनिक ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।ये सभी तब उठकर चले गए जब रे मिस्टीरियो ने स्पीच देना शुरू किया। WWE ने इंस्टाग्राम पर इनका वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीनों सुपरस्टार्स के बैकस्टेज जाने का दृश्य है। डेमियन प्रीस्ट ने हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को समय की बर्बादी बताया। वहीं डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा,मिस्टर हॉल ऑफ फेम! मैं देख रहा हूं कि एक Deadbeat डैड है जिसे मैं कल WrestleMania में हराने वाला हूं। वहां मिलते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 39 में बाप-बेटे के बीच होगा तगड़ा मुकाबलाWrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। पिछले हफ्ते इस मैच का ऐलान किया गया था। डॉमिनिक बहुत पहले से अपने पिता रे को मैच के चुनौती दे रहे थे। रे ने हर बार उनके खिलाफ जाने के लिए मना किया। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मिस्टीरियो फैमिली मौजूद थी। इस दौरान डॉमिनिक ने अपनी मां की बेइज्जती की। रे को इस पर गुस्सा आ गया और उन्होंने जबरदस्त पंच जड़ दिया था। इसके बाद रे ने डॉमिनिक की चुनौती को भी स्वीकार कर लिया था।WrestleMania 39 नाईट 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा। फैंस को ये मैच देखने में बहुत मजा आएगा। बाप-बेटे के बीच कंपनी के सबसे बड़े शो में महामुकाबला होगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज भी इस मैच के लिए प्लान किया होगा। रे अगर अपने पिता के ऊपर जीत हासिल करेंगे तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। इसके बाद फ्यूचर में उन्हें पुश भी मिल सकता है। वैसे भी पिछले कुछ समय से डॉमिनिक कंपनी में अच्छा काम कर रहे हैं।👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWE#LWO4545604WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।