Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। ट्राइबल चीफ इस मैच में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की मदद से रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को धराशाई करके अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की 1056 दिनों बाद भी बादशाहत बरकरार है।Central MX@Central_MXH#WWEMexicoCity #WWESuperShow @ArenaCdMexico @wweespanol Luego de una épica batalla, Roman Reigns vence a Rey Misterio y conserva el Campeonato Indiscutible de la WWE. pic.twitter.com/DlNzV6PJ0X307#WWEMexicoCity #WWESuperShow @ArenaCdMexico @wweespanol Luego de una épica batalla, Roman Reigns vence a Rey Misterio y conserva el Campeonato Indiscutible de la WWE. pic.twitter.com/DlNzV6PJ0Xरोमन रेंस ने मेक्सिको सिटी में हुए लाइव इवेंट में मिस्टीरियो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान होमटाउन क्राउड से जबरदस्त सपोर्ट पाकर रे मिस्टीरियो ने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी थी। यही नहीं, रे मिस्टीरियो मैच में रोमन रेंस को 619 और स्पलैश देकर उन्हें हराने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, इसके बाद रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक ने आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया था।इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। लाइव इवेंट में होने की वजह से इस मुकाबले का प्रसारण टीवी पर नहीं किया गया। बता दें, एरीना में मौजूद एक फैन ने सोशल मीडिया पर इस मुकाबले की फुटेज शेयर की है।WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns का ट्राइबल कोर्ट मैच में Jey Uso से सामना होगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस SummerSlam 2023 में WrestleMania 39 के बाद पहली बार WWE टीवी पर अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। बता दें, रोमन रेंस का SummerSlam में ट्राइबल कोर्ट मैच में जे उसो से सामना होगा। SmackDown के आखिरी एपिसोड में इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया था। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन की शुरूआत रोमन रेंस और जे उसो के जरिए ही हुई थी।यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराके नया ट्राइबल चीफ तय करना इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का शानदार तरीका है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोमन रेंस SummerSlam 2023 के बाद एक नए राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को रोमन रेंस का अगला दुश्मन बनाया जाने वाला है।