"बुरा हाल करूंगा"- WWE के सबसे बड़े हील Superstar ने अपने पिता की बेइज्जती करते हुए दिया कड़ा संदेश, कारण बताकर कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता की बेइज्जती करने की कोई कसर नहीं छोड़ते
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता की बेइज्जती करने की कोई कसर नहीं छोड़ते

Dominik Mysterio Insults Rey Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो और उनके पिता रे मिस्टीरियो की दुश्मनी के बारे में हर कोई अच्छे से जानता होगा। दोनों के बीच WrestleMania में भिड़ंत हो चुकी है और वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। अब मिस्टीरियो ने हालिया इंटरव्यू में अपने पिता की जमकर बेइज्जती की।

Ad

Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर को WWE के सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो मास्क पहनकर WWE में काम करना चाहते थे लेकिन Hall of Famer रे मिस्टीरियो ने उन्हें मना कर दिया। उन्होंने अपने पिता की बेइज्जती करते हुए कहा,

"मैंने यहां (WWE) आकर परंपरा को आगे बढ़ाने की कोशिश की। मुझे लूचा मास्क पहनना था और मैंने उन्हें (रे मिस्टीरियो) कहा भी था। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं नहीं चाहता कि आप एक मास्क पहनकर नज़र आएं।' मैंने खुद से बोला, 'ठीक है, अब मैं आपके (रे मिस्टीरियो) मास्क का बुरा हाल करूंगा।' मुझे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं वैसे ही बहुत अच्छा दिखता हूं।"

इसी इंटरव्यू में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कड़ा संदेश देते हुए कहा,

"मुझे एक चीज़ महसूस हुई और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मेरे पिता उतने भी अच्छे नहीं थे, जितना सब उन्हें मानते थे।"

youtube-cover
Ad

इंटरव्यू के दौरान बिल एप्टर ने बताया कि रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक को उनके बचपन में ज़ू लेकर जाया करते थे। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस चीज़ से साफ तौर पर इंकार किया। उन्होंने कहा,

"बिल, आप भी झूठे हैं। वो (रे मिस्टीरियो) मुझे कभी भी ज़ू में नहीं ले गए। मुझे यह चीज़ महसूस हुई कि वो एकदम बकवास है। उन्होंने मेरे लिए कभी कुछ नहीं किया, दूसरी ओर मैं उनके लिए काफी कुछ कर रहा हूं। मैं मिस्टीरियो नाम को एक अलग लेवल पर लेकर जा रहा हूं।"

WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो कभी भी जजमेंट डे से अलग नहीं होना चाहते हैं

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Sportskeeda Wrestling के साथ बात करते हुए ही जजमेंट डे से अलग होने की संभावना पर बयान दिया। उन्होंने कहा,

"कभी नहीं। यह (जजमेंट डे) जीवन भर के लिए है। जब तक मामी (रिया रिप्ली) और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं, मैं इस दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति रहूंगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications