"मैं अधिक सम्मान का हकदार हूं"- WWE के सबसे बड़े हील ने कंपनी को साहसिक संदेश भेजकर चौंकाया

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने हाल ही में दावा किया था कि वह 18 साल के अनुभवी दिग्गज हैं और वह WWE में अधिक सम्मान के हकदार हैं।

सुपरस्टार बनने से पहले युवा डॉमिनिक 2005 में एडी गुरेरो के साथ अपने पिता के झगड़े में शामिल थे। लगभग 16 साल बाद वह रे मिस्टीरियो की मदद करने के लिए WWE टीवी पर लौट आए। तब से वह एक पूर्णकालिक इन-रिंग प्रतियोगी और जजमेंट डे के सदस्य बन गए हैं। 26 वर्षीय अब NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी हैं।

डॉमिनिक मिस्टेरियो ने हाल ही में This Is Awesome के साथ एक इंटरव्यू में "18-वर्षीय अनुभवी" के रूप में अधिक सम्मान की मांग की।

(आपके लिए सम्मान का क्या मतलब है?) मेरे लिए सम्मान बिल्कुल सब कुछ है। केवल मामी ही हैं जो यहां मेरा सम्मान करती हैं। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट स्पष्ट रूप से मेरा सम्मान करते हैं। लेकिन 18 साल के अनुभवी के रूप में, मैं इसका हकदार हूं मुझे जितना सम्मान दिया गया है, उससे अधिक सम्मान। (मुझे खेद है, 18 साल?) हां, 18 साल। क्या आप अचानक गणित करना भूल गए? (आप एक युवा खेल मनोरंजनकर्ता हैं?) 18 साल, बॉब। SummerSlam '05, मेरे पिता बनाम डेडबीट रे मिस्टेरियो आपकी कस्टडी के लिए। वह मेरा डेब्यू था। 18 साल।

youtube-cover

WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अभी तक अच्छा नाम कमाया

हील के रूप में पिछले कुछ समय से डॉमिनिक मिस्टीरियो अच्छा काम कर रहे हैं। कंपनी भी उन्हें धीरे-धीरे पुश दे रही है। रिया रिप्ली, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने उनका अभी तक अच्छा साथ दिया। फ्यूचर में डॉमिनिक वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकते हैं। फैंस उन्हें रिंग में बोलने नहीं देते हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितना अच्छा काम करते हैं।

जजमेंड डे का Raw में इस समय जलवा देखने को मिल रहा है। सभी सुपरस्टार्स को पुश दिया जा रहा हैं। हालांकि SummerSlam 2023 में फिन बैलर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बन पाए। प्रीस्ट, डॉमिनिक और रिया ने भी बैलर को जीताने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। खैर अब देखना होगा कि कंपनी ने जजमेंट डे के लिए आगे क्या प्लान बनाया होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications